एक्सप्लोरर
दोस्त की बेटी की शादी में पहुंचे सलमान ने 'जुम्मे की रात' पर किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO
हाल ही में साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती की बेटी आश्रीथा की शादी हुई जिसमें सलमान खान भी पहुंचे. शादी में पहुंचे सलमान खान ने वहां जबरदस्त डांस किया, जिसकी वीडियो सामने आई है.
![दोस्त की बेटी की शादी में पहुंचे सलमान ने 'जुम्मे की रात' पर किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO salman Khan's dance face off with Venkatesh Daggubati on Jumme Ki Raat दोस्त की बेटी की शादी में पहुंचे सलमान ने 'जुम्मे की रात' पर किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/26083535/salman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान जहां भी जाते हैं वहां लोगों को अपने रंग में रंग लेते हैं. वो जहां जाते हैं वहां मस्ती का एक अलग ही रंग जमा देते हैं. हाल ही में सलमान खान का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने दोस्त की बेटी की शादी में पहुंचे हैं और जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, बीते रोज टॉलीवुड सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती की बेटी आश्रीथा की शादी हुई. जयपुर में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में साउथ के कई नामी सितारे पहुंचे थे. जिसमें राम चरण, राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्या जैसे स्टार्स कई नामी कलाकार शामिल हैं. इन्हीं स्टार्स के साथ वहां बॉलीवुड के दबंग खान भी पहुंचे.
पुलवामा हमला: पहली बार बोले सलमान खान,कहा-आतंकी को दी गई थी गलत शिक्षा
वेंकटेश की बेटी की शादी में रंग जमाने पहुंचे इन सेलेब्स की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन इन वायरल वीडियोज के बीच में सलमान खान की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो अपने ही गाने 'जुम्मे की रात' पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस दौरान उनके दोस्त वेंकटेश दग्गुबाती उन्हें इस गाने पर जबरदस्त कॉम्पिटिशन देते नजर आ रहे हैं. साथ ही बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती भी इस दौरान स्टेज पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
सलमान के साथ फिल्म करने पर बोलीं आलिया- 'इंशाअल्लाह' ये जादुई सफर होने वाला है!
आप भी देखें डांस का ये वायरल वीडियो
Omg #Venky nd #SalmanKhan dance ????????????????????#AashrithaWedding pic.twitter.com/QcQw4jjBfL
— Shirisha???? (@shirishasahu) March 24, 2019
आपको बता दें कि वेंकटेश दग्गुबाती की बेटी आश्रीथा की शादी वेंकैया रेड्डी से हुई है. वहीं, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' को लेकर काफी व्यस्त हैं. हालांकि फिल्म की शूटिंग खत्म की जा चुकी है लेकिन फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन फिलहाल बाकी है. Confirmed: संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में आलिया भट्ट संग नजर आएंगे सलमान खान इस फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ऑनस्क्रीन साथ में नजर आएगी. फिल्म को इसी साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में सलमान के अलावा सुनील ग्रोवर , दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.Two Handsome Hunks #Bodyguard' s
#VictoryVenkatesh ???? #Venkatesh ???? #SalmanKhan @BeingSalmanKhan Dancing Together @ #Venky elder Daughter #AshrithaDaggubati marriage* Mass Bromance ???????? #VenkyMama + #Sallubhai @RanaDaggubati pic.twitter.com/J9gbvxaFIw — Saketh F2 (Fun & Frustration ) Venky (@VenkySaketh143) March 24, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)