फाइटिंग सीक्वेंस को लेकर रेमो ने कहा, "रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे भाग में एक्शन और सस्पेंस का स्तर एक पायदान ऊपर होगा जिसे देख कर आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे. सलमान ने खुद सभी स्टंट किए हैं. उन्होंने अबू धाबी में लगभग 10 दिनों के इंटेंस क्लाइमेक्स शेड्यूल की शूटिंग केवल 5 दिनों में खत्म कर दी थी."
सैफ से तुलना ठीक नहीं
फिल्म 'रेस 3' के निर्देशक रेमो डिसूजा का कहना है कि सलमान खान और सैफ अली की तुलना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, "दोनों अलग-अलग तरह की शख्सियतें हैं. सैफ ने फिल्म के पहले दो पार्ट में बेहतरीन काम किया है और अब सलमान की बारी है." फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, जैकलिन फर्नाडिज, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे सितारें हैं. फिल्म 15 जून को रिलीज हो रही है.