नई दिल्ली: सलमान खान को 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई और उसके बाद उन्हें जेल  भेज दिया गया. सलमान खान के साथ इस केस में बॉलीवुड के और चार नाम भी शामिल थे जिन्हें कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया. कोर्ट की कहना था कि अन्य आरोपियों को सबूतों के अभाव में छोड़ा गया है. अब सलमान को पांच साल की सजा मामले पर उनके परिवार वालों का रिएक्शन आ रहा है.

एपीबी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने सलमान खान के कुछ करीबियों से बात की. दिबांग ने बताया कि उन्होंने उन लोगों से बात की जो सलमान के परिवार वालों से लगातार टच में हैं और उनसे बात कर रहे हैं. मुख्यतौर पर उन लोगो का कहना है कि सलमान खान के परिवार लोगों ने कुछ बातों पर आपत्ति जाहिर की है.

जिनमें पहली बात उन्होंने ये उठाई है कि कोर्ट ने इतने पुराने मामले पर सजा की अवधि बहुत ज्यादा रखी है. उनके परिवार वालों का कहना है कि कोर्ट ने अन्य सभी आरोपियों को बरी कर दिया लेकिन सलमान खान को ही क्यों निशाने पर लेकर सजा दी है. साथ ही परिवार वालों का ये भी कहना है कि अब सलमान में पहले के मुकाबले बहुत बदलाव आ चुका है. अगर उन्हें सजा दी भी जानी चाहिए थी तो कम अवधि की दी जाती या फिर कोई ऐसी सजा दी जाती जिससे समाज में इस अपराध के प्रति जागरुकत फैलाई जाती.



आपको बता दें कि सलमान को कानून द्वारा प्रतिबंधित लुप्तप्राय प्रजाति के दो काले हिरनों के शिकार के लिए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत दोषी पाया गया है. घटना बॉलीवुड फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान अक्टूबर एक-दो 1998 को जोधपुर के समीप कनकनी गांव में हुई थी. सलमान को जहां पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है वहीं चार सह कलाकार सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम और एक स्थानीय नागरिक को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है.