फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को हिट बनाने के लिए सलमान खान के पिता सलीम खान ने हटवाए थे दो गाने, सूरज बड़जात्या ने किया खुलासा
'हम आपके हैं कौन' फिल्म के 27 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म कैसे हिट हुई इसे लेकर सूरज बड़जात्या ने कई ऐसी बातें बताईं हैं जो पहले किसी को पता नहीं थीं.
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके है कौन फैन्स की फेवरेट फिल्मों में से एक है. फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें 14 गाने एड किए गए थे. हालांकि फाइनल कट में इनमें से कई फिल्म में जगह नहीं बना सके थे. फिल्म का रन टाइम भी शुरू में तीन घंटों से ज्यादा का था. फिल्म को जब इंडस्ट्री के लोगों को दिखाया गया था तो सलमान खान-माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म को ज्यादातर लोग पूरा नहीं देख पाए थे.
सूरज ने शेयर किया था वीडियो
साल 2014 में फिल्म के डायरेक्ट सूरज बड़जात्या ने एक खास वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में फिल्म की बीसवीं सालगिरह पर लीड स्टार सलमान खान को याद किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि फिल्म को इंडस्ट्री के सिर्फ दो लोगों ने पसंद किया था. एक सलमान खान के पिता सलीम खान और दूसरे थे यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा.
फिल्म को दो लोगों ने किया था पसंद
फिल्म के बारे में बात करते हुए सूरज बड़जात्या याद करते हैं कि फिल्म बनाने के दौरान 14 गाने तैयार किए गए थे. हमने 50 से 70 ट्रायल किए थे. सिर्फ दो लोगों ने इसे पसंद किया था. एक थे सलीम अंकल और दूसरे थे आदित्य चोपड़ा. मैंने लिबर्टी सिनेमा एक बड़ा ट्रायल रखा था और इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर लोग वहां थे. इस शो के दौरान सूरज ने देखा था कि फिल्म के गानों के दौरान लोग उठकर जा रहे थे. स्क्रीनिंग के बाद जब वो बाहर आए तो लोग उनसे सांत्वना के भाव से उनसे मिल रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा कि ये सबके साथ होता है. अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू करो.
सलीम खान ने सूरज को दी थी सलाह
सूरज याद करते हैं कि इसके बाद सलीम खान ने उन्हें बुलाया और दो गाने हटाने के लिए बोला. हालांकि टीवी की ऑडियंस ने इन गानों को देखा था. लेकिन थिएटर ऑडियंस के लिए ये गाने हटा दिए गए थे. तीन दिनों तक फिल्म चलने के बाद हमने ये गाने हटाए थे और फिर जो हुआ वो सबके सामने है. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ना शुरू हो गया था.
सुपरहिट हुई थी फिल्म
उस वक्त हम आपके हैं कौन 72 करोड़ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली पहली फिल्म बन चुकी थी. साथ ही ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी.
ये भी पढ़ें-
इंडियन आइडल के मंच पर दिखेगे ‘बसपन का प्यार है’ गाने वाले सहदेव दिरदो, मस्ती करती नजर आएगी पूरी टीम