हाल ही में निर्देशक ने सलमान के बूढ़े वाले लुक को लेकर ये खुलासा किया है कि उन्हें इस लुक में दिखाना इतना आसान नहीं था. जिस प्रकार से सलमान खान का ये लुक डिजाइन किया गया था उसके मेकअप में काफी वक्त लगता था. उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया थी, इस पूरे प्रोसीजर के लिए काफी धैर्य रखना पड़ता है ."
उन्होंने कहा कि सलमान को इस लुक में ढलने के लिए करीबन ढ़ाई घंटे लगते थे. सलमान को जब संक्षिप्त रूप से बताया गया की यह लुक फिल्म में उनके कैरेक्टर के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो सलमान ने काफी कॉपरेट किया.
सलमान खान को इस लुक के लिए परफेक्ट फिट दाढ़ी और मूछे मिलने के लिए लगभग 20 अलग-अलग दाढ़ी और मूंछों को आजमाना था. अभिनेता के धैर्य को निर्देशक और मेकर्स द्वारा काफी सरहाया गया .
प्रोस्थेटिक्स को यू.के स्थित एक कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया था और भारतीय मेकअप कलाकारों ने इस लुक को एक्सीक्यूट किया. कलाकारों और निर्माताओं के निर्माण और प्रयास फिल्म की भव्यता को दर्शाते हैं.
फ़िल्म में सलमान और कैटरीना के साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार शामिल हैं. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 5 जून 2019 की ईद पर रिलीज होगी.