Salman Khan's Reactions on IAF Air Strike :  भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक कैंप पर आज तड़के बमबारी की है. भारतीय वायुसेना की ओर से की गई इस बमबारी में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है.


वायुसेना के इस ऑपरेशन का भारत में बड़े जोरशोर से स्वागत किया जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स भी वायुसेना के इस सफल ऑपरेशन के लिए उसे लगातार बधाईयां दे रहे हैं. इसी क्रम में दबंग खान सलमान का भी रिएक्शन सामने आया है.

सलमान खान ने सेना का हौसला अफजाई करते हुए ट्वीट किया, ''सम्मान भारतीय वायुसेना, जय हो.'' सलमान खान के इस ट्वीट पर  तीन हजार से ज्यादा कमेंट आए हैं और करीब 50 हजार लाइक्स आ चुके हैं. फैंस भी लगातार कमेंट करते हुए भारत माता की जय और जय हिंद कह रहे हैं.




वायुसेना ने इस स्ट्राइक के जरिए 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है. बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीन हो गए थे. अब भारत ने इसका बदला लेते हुए पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया है.

भारतीय वायुसेना 10 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर के जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से साउथ ब्लॉक में बने सिचुएशन रूम में पूरे ऑपरेशन की निगरानी की. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने करीब 350 आतंकियों को मार गिराया है.