अर्पिता ने शेयर की है बचपन की एक तस्वीर, साथ में भाई सलमान खान
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और बहन अर्पिता का प्यार किसी से छुपा नहीं है. अर्पिता और सलमान अक्सर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. अब इस बार सलमान की बहन अर्पिता ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में सोहेल खान भी हैं, जो पीछे बैठे हुए हैं. सोहेल ने चश्मा पहना हुआ है और अर्पिता अपने भाई सलमान को गले में हाथ डाले हुए दिखाई दे रही हैं. आपको बता दे कि अर्पिता को सलीम खान ने गोद लिया था और पांचों भाई-बहनों में वो सबसे छोटी हैं. सलमान खान ने अर्पिता की शादी आयूष के साथ धूमधाम से कराई थी.
सलमान अर्पिता को कितना चाहते हैं इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में वो अपने भांजे और अर्पिता के बेटे आहिल के बर्थडे पर अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग छोड़ कर मालदीव पहुंच गए थे. अर्पिता ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सलमान खान काफी यंग और स्मार्ट नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में उनके बाल भी लंबे हैं. यह तस्वीर सलमान खान के पुराने दिनों की याद दिलाती है.
फिलहाल सलमान "टाईगर जिंदा है" की शूटिंग में व्यस्त हैं, यह फिल्म अली अब्बास जाफर के निर्देशन में बनाई जा रही है. "टाईगर जिंदा है" में कैटरीना कैफ उनके साथ काम करती नजर आएंगी. यह फिल्म 2012 में बनी "एक था टाईगर" की सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान दोबारा टाईगर का किरदार निभाते नज़र आयेंगे.