'टाइगर ज़िंदा है' ने दो दिनों में ही 'सीक्रेट सुपरस्टार' और JHMS की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ा
'टाइगर जिंदा है' ने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपए की कमाई की. कुल मिलाकर इस फिल्म ने दो दिनों में 69.40 करोड़ की कमाई सिर्फ भारत में कर चुकी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में करीब 70 करोड़ की कमाई कर ली है. इस तरह दो दिनों में ही ये फिल्म इस साल रिलीज हुई को पछाड़ चुकी है.
#TigerZindaHai emerges BOXOFFICE CHAMPION... Shows TERRIFIC trending on Day 2… All set to cross ₹ 100 cr today [Day 3]… Fri 34.10 cr [updated], Sat 35.30 cr. Total: ₹ 69.40 cr. India biz... Biz will be HUGE today and tomorrow [Christmas].
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2017
आपको बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' ने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपए की कमाई की. कुल मिलाकर इस फिल्म ने दो दिनों में 69.40 करोड़ की कमाई सिर्फ भारत में कर चुकी है. वहीं इसी साल रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की लाइफटाइम कमाई 63.40 करोड़ है और शाहरूख खान की 'जब हैरी मेटल सेजल' की लाइफटाइम कमाई 64.33 करोड़ है.
Box Office: शाहरुख ने जितना घर में कमाया था, सलमान उतना दुनियाभर में नहीं कमा पाए
ये फिल्म भारत में कुल 4600 स्क्रीन और विदेशो में 1100 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड ये फिल्म 5700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को भी ये फिल्म अच्छी कमाई करेगी और साथ ही सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा भी इस फिल्म को मिलेगा.
ये फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं. 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है.