Box Office: फिजी में ‘टाइगर जिंदा है’ ने आमिर, अजय और शाहरुख की फिल्मों को छोड़ा पीछे
‘टाइगर जिंदा है’ से पहले फिजी में कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ सबसे आगे थी, लेकिन अब सलमान ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
नई दिल्ली: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने फिजी में शानदार कमाई की है. अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी ये फिल्म फिजी में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘टाइगर जिंदा है’ से पहले फिजी में कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ सबसे आगे थी, लेकिन अब सलमान ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: ‘टाइगर जिंदा है’ की कमाई पर महाराष्ट्र बंद का असर, 13वें दिन फिल्म ने कमाए सिर्फ 5 करोड़फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने फिजी में 392,502 फिजियन डॉलर की कमाई की है. इससे पहले ‘दंगल’ ने 343,262 फिजियन डॉलर, ‘गोलमाल अगैन’ ने 339,907 फिजियन डॉलर, ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने 321,723 फिजियन डॉलर और दिलवाले ने 308,074 फिजियन डॉलर की कमाई की थी. अब टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में 'टाइगर जिंदा है' पहले पायदान पर पहुंच गई है.
#TigerZindaHai sets a NEW RECORD... Emerges HIGHEST GROSSER EVER in Fiji... Check out TOP 5 grossers... 1 #TZH Fiji$ 392,502 2 #Dangal Fiji$ 343,262 3 #GolmaalAgain Fiji$ 339,907 4 #PRDP Fiji$ 321,723 5 #Dilwale Fiji$ 308,074@Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2018
गौरतलब है कि ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था लेकिन अब भी दूसरे हफ्ते में फिल्म देश में 3500 और विदेशो में 1000 स्क्रीन्स पर कब्जा जमाए हुए है.
ये भी पढ़ें: New Year पर सोनल चौहान ने बेहद Hot अंदाज में किया फैंस को विश, देखें तस्वीरें
'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
यहां देखें मेकिंग ऑफ मिलिट्री सपोर्ट...