Box Office: बर्थडे पर सलमान के लिए डबल खुशी, ‘टाइगर..’ ने पांचवें दिन भी की है जबरदस्त कमाई
अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में 173.07 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज के पांच दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने पांचवें दिन मंगलवार को 21.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 34.10 करोड़, दूसरे दिन 35.30 करोड़, तीसरे दिन 45.53 करोड़, चौथे दिन 36.54 करोड़ और पांचवें दिन 21.60 करोड़ रुपए का दमदार बिजनेस किया है. इस तरह ‘टाइगर जिंदा है’ ने पांच दिनों में कुल 173.07 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई कर ली है.
#TigerZindaHai passes the crucial test on Tue: First working day *after* two big holidays on Sun and Mon [#Christmas]... Is ROCKING... Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr, Tue 21.60 cr. Total: ₹ 173.07 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2017
दुनियाभर में 5700 सक्रीन्स पर हुई है रिलीज़
इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. रविवार के धमाके के बाद अब माना जा रहा है कि ‘टाइगर जिंदा है’ आज क्रिसमस के दिन बॉक्स ऑफिस पर और भी बड़ा कमाल दिखा सकती है.
‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है सलमान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं. 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
यहां देखें फिल्म का गाना...