नई दिल्ली: फिल्म पद्मावती के बाद बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' को विरोध का सामना करना पड रहा है. 'टाइगर ज़िंदा है' के साथ रिलीज़ होने वाली मराठी फिल्म 'देवा' को स्क्रीन नहीं मिलने को लेकर एमएनएस ने डिसट्रीब्युटर और यशराज फिल्म्स को खुली धमकी दी है कि अगर मराठी फ़िल्मों पर पैसों के दम पर अन्याय किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं, एमएनएस की धमकी के बाद इस विवाद में शिवसेना और कांग्रेस के कूदने से इस पूरे मामले पर अब राजनैतिक रंग चढ़ गया है.

ये है मामला

सलमान खान को अपने ही दोस्त राज ठाकरे के विरोध का सामना करना पड रहा है. विरोध की वजह है टाइगर ज़िंदा है के साथ रिलीज़ होने वाली मराठी फिल्म 'देवा' को महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में स्क्रीन नही मिलना।

दरअसल, यशराज बैनर की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' ने देशभर के ज़्यादातर स्क्रीन ख़रीद लिए जिससे उस दिन रिलीज़ होने वाली मराठी फिल्म देवा को महाराष्ट्र में स्क्रीन मिल नहीं रहे. अपने फिल्म के लिए स्क्रीन मांगने के लिए 'देवा' के निर्माता पहुंच गए एमएनएस के पास और एमएनएस ने इसे मराठी बनाम ग़ैर मराठी का मुद्दा बनाकर यशराज और डिस्ट्रिब्युटर को अल्टीमेटम दे दिया.

एमएनएस ने जताया विरोध

एमएनएस फिल्म डिविजन हेड अमेय खोपकर का कहना है कि देवा फिल्म को स्क्रीन उपलब्ध करना के लिए वो सरकार से लेकर सलमान खान तक को इस विषय में हस्तक्षेप करने की गुज़ारिश करेंगे लेकिन अगर फिर भी मामला सुलझा नहीं तो एमएनएस स्टाइल में आंदोलन किया जाएगा.

शिवसेना भी विवाद में कूदी

वहीं, इस विषय पर एमएनएस को बाज़ी मारता देख शिवसेना का भी मराठी प्रेम जाग उठा, सरकार को घेरते हुए शिवसेना ने तो यहां तक कह दिया कि मराठी फ़िल्मों को उनका हक़ दिलाने के लिए शिवसेना का टाइगर अभी ज़िंदा है. अब देखना ये होगा कि सलमान खान इस विवाद से कैसे निपटते हैं.