दरअसल, MNS चीफ राज ठाकरे ने मुंबई के सिनेमाघर मालिकों को एक धमकी भरा लेटर भेजा है. इसमें उन्होंने कहा है कि अगर मराठी फिल्म 'देवा' को प्राइम टाइम में नहीं दिखाया गया तो सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को किसी भी थियेटर में नहीं चलने देंगे. ठाकरे के मुताबिक, 'सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की वजह से 'देवा' को सिनेमाघरों में जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में अगर महाराष्ट्र में ही मराठी फिल्मों को जगह नहीं दी जाएगी तो हम यहां पर कोई भी हिन्दी फिल्म चलने नहीं देंगे.'
मराठी फिल्म 'देवा' इसी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसी दिन सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' को भी रिलीज होना है. ठाकरे की धमकी के बाद सिनेमाघरों के मालिकों को इस तरह भी नुकसान हो सकता है कि 'टाइगर जिंदा है' की रिलीज से पहले ही बहुत से लोगों ने फिल्म के एडवांस टिकट बुक कर लिए हैं.
मुंबई में उत्तर भारतीयों के विरोध को लेकर आमतौर पर चर्चा में रहने वाली राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक बार फिर सुर्खियों में है. हालांकि, इस बार विरोध उत्तर भारतीयों का नहीं, फिल्मों को सिनेमाघरों में दिखाने को लेकर है. आपको बता दें इससे पहले सलमान की फिल्म की रिलीज पाकिस्तान में रोक दी गई है.