नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ट्यूबलाइट' जल्द ही रिलीज होने जा रही है. सलमान खान इन दिनों 'ट्यूबलाइट' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. सलमान खान की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसके पोस्टर अमेरिका के न्यूयॉर्क के 'टाइम्स स्क्वायर' में लगे हैं. असल में फिल्म के निर्माता भी सलमान खान की विदेशों में फैली फैन फॉलोइंग को भुनाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं. पोस्टर को यूसी न्यूज ने एम्बेडेड किया है जो कि शुरुआत से ही अपनी अलग पहल से ऑनलाइन ऑडियंस को लुभा रहा है.
'टाइम्स स्क्वायर' में लगे 'ट्यूबलाइट' के इस पोस्टर को फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. सलमान खान के फैंस भी इस पोस्टर के साथ अपनी तस्वीरें लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
राजाशेखर ने इस पोस्ट के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, सलमान भाई न्यूयॉर्क में स्पॉट हुए हैं और वह हमेशा की तरह इनोसेंट ही लग रहे हैं.
वी लव यू सलमान खान नाम हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, ''टाइम्स स्क्वायर में ट्यूबलाइट का पोस्टर...अकेला भारतीय एक्टर जिसने यह मुकाम हासिल किया है.
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी सलमान खान की फिल्म के 'टाइम्स स्क्वैर' में लगे पोस्टर को ट्वीट किया है.
आपको बता दें कि सलमान खान की यह फिल्म 23 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही हैं.