नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार और 'दबंग' सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. ये फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी, लेकिन चीन को लेकर कुछ खास तैयारियां हैं.
आपको बता दें कि इस फिल्म सलमान के साथ लीड रोल में चीनी अभिनेत्री झू-झू भी दिखेंगी. इस खास वजह से चीन में सलमान अपने फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रमोट करने की तैयारी में हैं. फिल्म के प्रोमोशन के लिए सलमान खान चीने के अलग-अलग शहरों में भी जाएंगे.
ट्युबलाइट के निर्देशक कबीर खान ने कहा है कि चीन में 'ट्यूबलाइट' को लेकर बड़े प्लान किए गए हैं. कबीर ने कहा कि 'चीन एक बड़ा मार्केट है, इसके साथ ही फिल्म में एक चीनी अभिनेत्री भी हैं. चीन की अभिनेत्री फिल्म का हिस्सा हैं, इस वजह से चीन में फिल्म को लेकर कई संभावनाएं हैं और हम ट्युबलाइट को बड़े पैमाने पर रिलीज करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.'
'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर दो दिन बाद रिलीज होगा. मुंबई मिरर से बातचीत में कबीर खान ने कहा, ''मैंने और सलमान ने टीजर के लिए बच्चों के कोरस का इस्तेमाल करने को सोचा, लेकिन सलमान चाहते हैं कि इसके लिए ट्रेंड बच्चों की जगह उनकी बिल्डिंग के बच्चों के साथ इस काम को पूरा किया जाए. हमलोगों ने छह साल से ग्यारह साल की उम्र के बीच के बच्चों से बात की..उन बच्चों को स्टूडियो लेकर गए, जहां सलमान ने उन्हें समझाया कि हम लोग क्या कर रहे हैं..हमलोग इन बच्चों के कोरस को टीजर लोगो और टीजर प्रोमों दोनों जगहों पर इस्तेमाल कर रहे हैं.''