सलमान खान ने इस पुरानी तस्वीर के जरिए शाहरुख और ऋतिक को एक साथ दी है बधाई

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 'करण अर्जुन' के को-एक्टर शाहरुख खान को 'रईस' और एक्टर ऋतिक रोशन को 'काबिल' के लिए शुभकामनाएं दीं हैं. दोनों फिल्में 25 जनवरी को रिलीज होंगी. सलमान ने फिल्मकार 'करण अर्जुन' फिल्म में शाहरुख के साथ काम देने के लिए राकेश रोशन का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "शाहरुख और मुझे 21 साल पहले 'करण अर्जुन' देने के लिए शुक्रिया राकेश जी. ऋतिक को 'कहो ना प्यार है' के 17 साल होने पर बधाई. 25 जनवरी के लिए 'रईस' और 'काबिल' को शुभकामनाएं."
Thanx rakeshji 4 giving @iamsrk n me #21yearsofKaranArjun, Congrats duggu on #17YearsOfKNPH @iHrithik . Best of luck Raees & Kaabil 25Jan . pic.twitter.com/DOxvXaZkjs
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 15, 2017
राकेश रोशन निर्देशित 'करण अर्जुन' में शाहरुख और सलमान दोनों भाई के रूप में दिखे थे. इसमें राखी ने मां की भूमिका निभाई थी.
शाहरुख और सलमान इससे पहले 'हम तुम्हारे हैं सनम' और 'कुछ कुछ होता है' में साथ नजर आ चुके हैं. खबर है कि सलमान और शाहरुख एक बार फिर फिल्म 'ट्यूबलाइट' में साथ नजर आएंगे. कथित तौर पर शाहरुख इसमें अतिथि भूमिका में हैं.
शाहरुख अपनी फिल्म के प्रचार के लिए लोकप्रिय रिएलिटी शो 'बिग बॉस 10' पर पहुंचेगे, जहां दोनों को एक बार फिर साथ देखा जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

