Salman Yusuff Khan At Bangalore Airport: बॉलीवुड के फेमस डांसर और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान (Salman Yusuf Khan) हाल ही में एक मुसबीत में फंसे हुए नजर आए. दरअसल सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने  खुद के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर घटी एक अजीब की जानकारी दी.  वीडियो में उन्होंने बताया कि, एयरपोर्ट पर उन्हें कन्नड़ में बात करने के लिए दबाव बनाया गया.


 एयरपोर्ट पर सलमान के साथ घटी अजीब घटना


सलमना ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें वो पिंक टी-शर्ट, जैकेट और टोपी पहने हुए दिखाई दिए. वीडियो के कैप्शन में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, "दुबई जाते वक्त मैं इस इमिग्रेशन ऑफिसर से मिलता हूं, जो मुझसे कन्नड़ में बात करता है..और मैं अपनी टूटी-फूटी कन्नड़ में उसे ये बताने की कोशिश करता हूं कि मैं भाषा समझता हूं, लेकिन बोल नहीं सकता.." फिर भी वो कन्नड़ में ही बोलता है और मुझे मेरा पासपोर्ट दिखाते हुए ये कहने की कोशिश करता है कि आप और आपके पिता बैंगलोर में पैदा हुए हैं और आप कन्नड़ नहीं बोल सकता. इसलिए मैं आप पर शक कर सकता हूं.’



शिकायत कराने पर भी नहीं मिली सहायता


सलमान ने आगे लिखा कि, ‘इस पर मुझे गुस्सा आ जाता है और मैं उन्हें जवाब देते हुए कहता हूं कि आप किस वजह से मुझ पर शक कर सकते हैं..मेरी मातृभाषा हिंदी है और वो मैं बोल सकता हूं..पीएम को भी कन्नड़ भाषा नहीं आती है..सलमान ने ये भी बताया कि जब वो इस मामले की शिकायत करने के लिए एयरपोर्ट पर गए तो उन्हें किसी तरह की सहायता नहीं मिली..बल्कि उनसे कहा गया कि आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवानी होगी. बता दें कि सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जहां फैंस उनका खुलकर समर्थन करते हुए नजर आए.


यह भी पढ़ें-


Alanna Panday Sangeet Pics: सितारों से सजी अलाना पांडे की संगीत नाइट...बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची अनुराग कश्यप की बेटी, देखिए तस्वीरें