धमाकेदार होगा 'नो एंट्री' का सीक्वल, Salman Khan-Anil Kapoor इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
No Entry Sequel Update: सलमान खान और अनिल कपूर जल्द ही 'नो एंट्री' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म का टाइटल क्या होगा. सलमान, अनिल और फरदीन का क्या रोल होगा इसकी डिटेल सामने आ गई है.
![धमाकेदार होगा 'नो एंट्री' का सीक्वल, Salman Khan-Anil Kapoor इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग SalmanKhan, Anil Kapoor and Fardeen Khan to start No Entry Mein Entry shooting from January 2023 धमाकेदार होगा 'नो एंट्री' का सीक्वल, Salman Khan-Anil Kapoor इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/557c3f6fc9ac0b9eca2c5fe47d20ae891657179938_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
No Entry Sequel Shooting Update: साल 2005 में आई अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म 'नो एंट्री' (No Entry) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म की बेहतरीन कॉमेडी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. इस फिल्म के बाद से ही दर्शक 'नो एंट्री' के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही हैं कि सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान होने के साथ फिल्म की शूटिंग डिटेल भी सामने आ गई है.
नो एंट्री के सीक्वल का ये होगा टाइटल:
फिल्म क्रिटिक्स सुमित कादेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'नो एंट्री' के सीक्वल से जुड़ी डिटेल साझा की है. बता दें 'नो एंट्री' के सीक्वल का टाइटल होगा 'नो एंट्री में एंट्री'. फिल्म में सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर का डबल रोल देखने को देखने को मिलेगा. इनके साथ फिल्म में 10 एक्ट्रेस नजर आएंगी. हालांकि वो एक्ट्रेस कौन होंगी इस सस्पेंस से पर्दा उठना बाकी है.
View this post on Instagram
इस दिन से शुरू होगी नो एंट्री के सीक्वल की शूटिंग:
वहीं आपको बता दें 'नो एंट्री में एंट्री' की शूटिंग जनवरी-फरवरी 2023 से शुरू होगी. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ही करेंगे. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'जुग जुग जियो' हाल ही में रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है. फिल्म में अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर नजर आ रहे हैं.
बता दें 'नो एंट्री' (No Entry) 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoo) के अलावा फरदीन खान, ईशा देओल, लारा दत्ता और सेलिना जेटली नजर आई थीं. अब देखना होगा 'नो एंट्री में एंट्री' (No Entry Mein Entry) जब सिनेमाघरों में आएगी तो कितना धमाल मचाती है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)