नई दिल्ली: हाल ही में सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया. अब सलमान के जन्मदिन के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा ले आए हैं. सलमान ने ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म के जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है.

आज टीसीरीज की ओर से घोषणा की गई कि सलमान खान की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म 2019 की ईद पर रिलीज की जाएगी. भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ही करेंगे. फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार मिलकर कर रहे हैं.