Sam Bahadur Advance Booking Day 1:विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दिलचस्प बात ये है कि विक्की कौशल की फिल्म को थिएटर्स में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) से क्लैश करना होगा. रणबीर की ‘एनिमल’ का रिलीज से पहले ही क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि विक्की की ‘सैम बहादुर’ भी ‘एनिमल’ के आगे झुकने को तैयार नहीं है. दोनों ही फिल्मो को लेकर जबरदस्त बज है. इस बीच इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी जमकर हो रही है. क्राइम थ्रिलर ‘एनिमल’ के आगे बायोपिक ‘सैम बहादुर’ भी एडवांस बुकिंग में धड़ल्ले से कमाई कर रही है. चलिए जानते हैं ‘सैम बहादुर’ ने फर्स्ट डे के लिए एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन कर लिया है.


‘सैम बहादुर’ की कितनी हुई पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग?
‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट शानदार है. फिल्म के फर्स्ट डे के लिए जमकर टिकट बुक हो ररे हैं ऐसे में ये फिल्म रिलीज से पहले ही अच्छी कमाई कर चुकी है. आंकड़ों से पता चलता है कि हिंदी भाषा के 2डी फॉर्मेट में ‘सैम बहादुर’ ने अब तक 1.24 करोड़ की कमाई कर ली है और इसके अब तक कुल 38 हजार 556 टिकट बिक चुके हैं. बॉलीवुड फिल्म के लिए निर्धारित शो की संख्या 2,509 है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन अच्छी ओपनिंग करेगी. 






‘सैम बहादुर’ का स्टेट वाइज रियल ऑक्यूपेंसी रेट क्या है?
स्टेट वाइज डिस्ट्रिब्यूशन को देखते हुए, सबसे ज्यादा रियल ऑक्यूपेंसी रेट त्रिपुरा में 34% है  इसके बाद तमिलनाडु में 17% और दिल्ली में 14% है. ‘सैम बहादुर’ के लिए ये आंकड़े इसकी स्ट्रॉन्ग रीजनल परफॉर्मेंस साबित कर रहे हैं. 


‘सैम बहादुर’ कब होगी रिलीज? 
बता दें कि सैम बहादुर, भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. इस फिल्म को मेघना गुलज़ार डायरेक्ट किया है  और आरएसवीपी मूवीज़ द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म  विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. वहीं फातिमा सना शेख और सान्या ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. ये  फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ओटीटीप्ले के मुताबिक, फिल्म को 55 करोड़ के बजट में बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई की ताजा धमकी के बाद एक्शन मोड में आई मुंबई पुलिस, Salman Khan की सुरक्षा के लिए अब उठाया ये कदम
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆