Sam Bahadur Box Office Collection 14: मेघना गुलजार के डायरेक्शन और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म शुरू दिन से ही अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म हर दिन करोड़ों में कारोबार कर रही है. 'सैम बहादुर' रणबीर कपूर की एक्शन-क्राइम फिल्म 'एनिमल' के साथ रिलीज हुई थी लेकिन क्लैश के बावजूद फिल्म एक अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब हुई है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैम बहादुर' ने जहां 13वें दिन 2 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं अब 14वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. रिपोर्ट के शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 64.90 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 6.25 करोड़
Day 2  ₹ 9 करोड़
Day 3  ₹ 10.3 करोड़
Day 4  ₹ 3.5 करोड़
Day 5  ₹ 3.5 करोड़  
Day 6 ₹ 3.25 करोड़ 
Day 7 ₹ 3 करोड़
Day 8 ₹ 3.5 करोड़
Day 9 ₹ 6.75 करोड़
Day 10 ₹ 7.5 करोड़
Day 11 ₹ 2.15 करोड़
Day 12 ₹ 2.45 करोड़
Day 13 ₹ 2 करोड़
Day 14
₹ 1.75 करोड़
कुल ₹ 64.90 करोड़

'एनिमल' के आगे भी डटी है 'सैम बहादुर'
'सैम बहादुर' 'एनिमल' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'सैम बहादुर' के मुकाबले 'एनिमल' का कलेक्शन काफी ज्यादा है. जहां 'सैम बहादुर' 14वें दिन 1.63 करोड़ रुपए कमा चुकी है तो वहीं 'एनिमल' ने 7.63 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो कि विक्की कौशल की फिल्म से बहुत ज्यादा है. हालांकि रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के आगे 'सैम बहादुर' बहादुरी से डटी हुई है और करोड़ों में कमाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Dunki Advance Booking: शाहरुख खान की 'डंकी' ने रिलीज से पहले ही कमा लिए करोड़ों, 'जवान' और 'पठान' के बाद बनाएगी नया रिकॉर्ड?