Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: 'एनिमल' के आगे 'सैम बहादुर' ने भी दिखाया दम, विक्की कौशल की फिल्म की ओपनिंग रही शानदार, जानें-पहले दिन का कलेक्शन
Sam Bahadur Box Office Collection : विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सैम बहादुर’ की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म की ओपनिंग थोड़ी धीमी रही है लेकिन वीकेंड पर इसका कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है.
![Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: 'एनिमल' के आगे 'सैम बहादुर' ने भी दिखाया दम, विक्की कौशल की फिल्म की ओपनिंग रही शानदार, जानें-पहले दिन का कलेक्शन Sam Bahadur Box Office Collection Day 1 Vicky Kaushal Film earn 5 crores 50 lakh on opening day amid Ranbir kapoor Animal Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: 'एनिमल' के आगे 'सैम बहादुर' ने भी दिखाया दम, विक्की कौशल की फिल्म की ओपनिंग रही शानदार, जानें-पहले दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/41cf94362ad0f3a760fd123a2b690f7e1701446334434209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ बीत दिन सिनेमाघरों मे रिलीज हुई है. भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की रियल लाइफ बेस्ड इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म रणबीर कपूर की एनिमल के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रणबीर की फिल्म का क्रेज तो सातवें आसमान पर है बावजूद इसके विक्की कौशल की फिल्म को भी रिलीज के पहले दिन दर्शकों से प्यार मिला है. इसी के साथ फिल्म ने ‘सैम बहादुर’ शानादर ओपनिंग की है. चलिए यहां जानते हैं विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सैम बहादुर’ की पहले दिन की कमाई कितनी रही?
‘सैम बहादुर’ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. विक्की कौशल के लीड रोल वाली इस फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर की एनिमल से हुआ है. बावजूद इसके ‘सैम बहादुर’ भी दर्शकों का दिल छूने में कामयाब रही है. फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के अपने किरदार से काफी इंप्रेस किया है और सोशल मीडिया पर एक्टर और उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ भी हो रही है. वहीं कमाई की बात करें तो ‘सैम बहादुर’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर ‘सैम बहादुर की कमाई के शुरुआती आंकड़े जारी किए हैं.
- तरण की पोस्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन 6.25 करोड़ रुपयों की कमाई की है.
- इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
#SamBahadur gathered momentum towards evening shows on Day 1… Biz needs to multiply on Sat-Sun for a respectable weekend total… Fri ₹ 6.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/o8GcBGUqgI
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2023
विक्की के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी सैम बहादुर
सैम बहादुर का पहले दिन का कलेक्शन 6 करोड़ 25 लाख रहा और इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है. पहले नंबर पर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' है. विक्की की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8. 20 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे नंबर पर 'राजी' हैं. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7.53 करोड़ की कमाई की थी.
‘सैम बहादुर’ की वीकेंड पर कमाई बढ़ने की उम्मीद
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के आगे ‘सैम बहादुर’ की शुरुआत काफी धीमी रही है. जहां एनिमल ने 60 करोड़ से ओपनिंग की है तो वहीं ‘सैम बहादुर’ का पहले दिन का कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि फिल्म की सराहना हो रही है और ऐसे में इस फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है और वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. अब हर किसी की निगाह बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है देखने वाली बात होगी कि ‘एनिमल’ के आगे ‘सैम बहादुर’ अपनी कमाई में कितने करोड़ जोड़ पाती है.
ये भी पढ़ें: -Salaar Trailer Out: 'सालार' के ट्रेलर में दिखी KGF की झलक, प्रभास की धांसू एंट्री देखकर आएगा मजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)