Sam Bahadur Box Office Collection Day 10: 'एनिमल' के तूफान का डटकर मुकाबला कर रही ‘सैम बहादुर’, 10वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने की सॉलिड कमाई, जानें- कलेक्शन
Sam Bahadur Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन शानदार कलेक्शन किया है.
![Sam Bahadur Box Office Collection Day 10: 'एनिमल' के तूफान का डटकर मुकाबला कर रही ‘सैम बहादुर’, 10वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने की सॉलिड कमाई, जानें- कलेक्शन Sam Bahadur Box Office Collection Day 10 Vicky Kaushal Film earn 7 crores 50 lakhs on tenth day second sunday Sam Bahadur Box Office Collection Day 10: 'एनिमल' के तूफान का डटकर मुकाबला कर रही ‘सैम बहादुर’, 10वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने की सॉलिड कमाई, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/830e67e2a4c9039ddc4ff562f29edd001702277320504209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sam Bahadur Box Office Collection Day 10: विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सैम बहादुर’ रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. जहां ‘एनिमल’ अपनी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं सैम बहादुर भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. हालांकि पहले वीकेंड के बाद ‘सैम बहादुर’ की कमाई में काफी गिरावट भी देखी गई लेकिन सेकंड वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.चलिए यहां जानते हैं ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 10वें दिन टिकट खिड़की पर कितना कलेक्शन किया है?
‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 10वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है. विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ को रिलीज के पहले दिन से ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ टफ कंप्टीशन करना पड़ रहा है इसके चलते ‘सैम बहादुर’ की कमाई पर काफी असर भी पड़ा है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 38.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं ‘सैम बहादुर’ की कमाई में दूसरे हफ्ते में तेजी देखने को मिली है. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘सैम बहादुर’ की कमाई में दूसरे शनिवार को 92.86 फीसदी का उछाल आया और इसने 6.75 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ‘सैम बहादुर’ की रिलीज के दूसरे रविवार यानी 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 7.5 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 10 दिनों में 56.55 करोड़ का कारोबार किया है.
‘सैम बहादुर’ ने 10 दिनो में 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार
‘सैम बहादुर’ रिलीज के पहले दिन से एनिमल के तूफान का सामना कर रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार बेशक धीमी रही लेकिन विक्की कौशल की फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर ही लिया है. वहीं अब ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है अब देखने वाली बात होगी कि क्या ‘सैम बहादुर’ इस माइल स्टोन को पार कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को कहा 'साइको', वीडियो शेयर कर Zaheer Iqbal को इस अंदाज में किया बर्थडे विश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)