Sam Bahadur Box Office Collection Day 11: विक्की कौशल की फिल्म सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ रिलीज हुई थी. एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जहां धूम मचा दी थी तो वहीं 'सैम बहादुर' भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही. हालांकि एनिमल के मुकाबले ‘सैम बहादुर’ कमाई के मामल में पिछल गई है लेकिन दूसरे वीकेंड पर विक्की कौशल की फिल्म ने सॉलिड कमाई की. चलिए यहां जानते हैं  ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


सैम बहादुर ने 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी लेकिन अपने ओपनिंग वीकेंड पर इसने रफ्तार पकड़ी और फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. फिल्म ने सेकंड वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया यहां तक रिलीज के 10 दिनों में देश भर में ‘सैम बहादुर’ ने कुल 56.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. वहीं अब विक्की कौशल की फिल्म के ग्यारहवें दिन यानी दूसरे सोमवार की कमाई के शुरूआती आंकड़े आ गए हैं. ,



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 11वें दिन 2 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है.

  • इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ की कुल 11 दिनों की कमाई अब 58.55 करोड़ रुपये हो गई है.


‘सैम बहादुर’ 60 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर
‘सैम बहादुर की कमाई में रिलीज के ग्यारहवें दिन भारी गिरावट देखी गई है. हालांकि वीक डेज होने के चलते कमाई घटना बड़ी बात नहीं है. वहीं फिल्म अब 60 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर रह गई है. अब देखने वाली बात ये है कि ‘सैम बहादुर’ अपने सेकंड वीक में कितना कलेक्शन कर पाती है.


बता कि ‘सैम बहादुर’ देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का रोल प्ले किया है और इसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें: Hi Nanna Box Office Collection Day 4: वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर चला साउथ का जलवा! 'सैम बहादुर' को पछाड़ नानी की 'हाय नन्ना' ने की धमाकेदार कमाई, जानें कलेक्शन