Sam Bahadur Box Office Collection Day 13: विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के उत्पात के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. यह फिल्म रिलीज के 12 दिनों के भीतर भारत बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज क 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी कमाई की?
‘सैम बहादुर’ सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. विक्की कौशल की इस फिल्म को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से पहले दिन से मुकाबला करना पड़ रहा है. जहां ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कलेक्शन कर रही है तो वहीं ‘सैम बहादुर’ भी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. कमाई की बात करें तो ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन 2.45 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरूआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 13वें दिन 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ की 13 दिनो की कुल कमाई अब 63.30 करोड़ रुपये हो गई है.
- हालांकि ये अर्ली एस्टीमेट है ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद इन नंबर्स में थोड़ा बदलाव हो सकता है.
'सैम बहादुर' का डे-वाइज कलेक्शन
दिन 1 | ₹ 6.25 करोड़ |
दिन 2 | ₹ 9.00 करोड़ |
दिन 3 | ₹ 10.3 करोड़ |
दिन 4 | ₹ 3.5 करोड़ |
दिन 5 | ₹ 3.5 करोड़ |
दिन 6 | ₹ 3.25 करोड़ |
दिन 7 | ₹ 3.00 करोड़ |
दिन 8 | ₹ 3.5 करोड़ |
दिन 9 | ₹ 6.75 करोड़ |
दिन 10 | ₹ 7.5 करोड़ |
दिन 11 | ₹ 2.15 करोड़ |
दिन 12 | ₹ 2.45 करोड़ |
दिन 13 | ₹ 2.15 करोड़ (अर्ली एस्टीमेट) |
कुल कलेक्शन | ₹ 63.30 करोड़ |
‘सैम बहादुर’ ने वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है?
‘सैम बहादुर’ घरेलू बाजार में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं दुनियाभर में रिलीज के 13 दिन बाद भी ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 81.8 करोड़ रुपये है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस वीकेंड तक ‘सैम बहादुर’ वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं?
‘सैम बहादुर’ की स्टार कास्ट और कहानी
‘सैम बहादुर’ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने अहम रोल प्ले किया है. ‘सैम बहादुर’ की कहानी की बात करें तो ये फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के किरदार में जान डाल ली है. फिल्म में विक्की की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें-क्यों फिल्मों में फिजिकल अब्यूज वाले सीन्स नहीं करती काजोल ? सालों बाद एक्ट्रेस ने बताई वजह