Sam Bahadur Box Office Collection Day 15: 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाए हुए है. विक्की कौशल की फिल्म बायोग्राफिकल फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल थिएटर्स में रिलीज हुई थी. क्लैश के बावजूद फिल्म पहले दिन से ही करोड़ों में कारोबार कर रही है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैम बहादुर' ने 14वें दिन 1.65 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब 15वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अब तक 1.34 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 65.94 करोड़ रुपए हो गया है. 

'सैम बहादुर' का डे-वाइज कलेक्शन

Day 1  ₹ 6.25 करोड़
Day 2  ₹ 9 करोड़
Day 3  ₹ 10.3 करोड़
Day 4  ₹ 3.5 करोड़
Day 5  ₹ 3.5 करोड़  
Day 6 ₹ 3.25 करोड़ 
Day 7 ₹ 3 करोड़
Day 8 ₹ 3.5 करोड़
Day 9 ₹ 6.75 करोड़
Day 10 ₹ 7.5 करोड़
Day 11 ₹ 2.15 करोड़
Day 12 ₹ 2.45 करोड़
Day 13 ₹ 2 करोड़
Day 14
₹ 1.75 करोड़
कुल ₹ 64.90 करोड़

फिल्म की कहानी
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ और 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में उनके योगदान को दिखाती है. सैम मानेकशॉ ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

'सैम बहादुर' की स्टारकास्ट
फिल्म 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. वहीं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. इसके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी दिखाई दी हैं. 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा की केमिस्ट्री दिखाई गई है.

ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने कभी रीक्रिएट नहीं किए मां श्रीदेवी के आइकॉनिक डायलॉग्स, खुद बताई इसके पीछे की वजह