Sam Bahadur Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. 'सैम बहादुर' रणबीर कपूर की एक्शन-इमोशनल फिल्म 'एनिमल' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई है. हालांकि क्लैश के बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. 'सैम बहादुर' ने पहले दिन ही करोड़ों का कारोबार कर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो 'सैम बहादुर' ने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने दूसरे दिन 9 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसी के साथ विक्की कौशल की फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 15.25 करोड़ रुपए हो गया है.






विक्की कौशल की तीसरी हाइएस्ट ओपनर फिल्म
बता दें कि 'सैम बहादुर' विक्की कौशल के अब तक के करियर की तीसरी हाइएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. दूसरे नंबर पर साल 2018 में रिलीज हुई एक्टर की फिल्म 'राजी' है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.53 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. वहीं पहले नंबर पर 8.20 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 2019 की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' है.


फर्स्ट फील्ड मार्शल आर्मी ऑफिसर की कहानी है 'सैम बहादुर'
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी 'सैम बहादुर' इंडियन आर्मी ऑफिसर सैम मानेकशॉ की लाइफ और उनकी बहादुरी पर बेस्ड है. उन्होंने चार दशकों से ज्यादा समय तक सेवा की और पांच युद्ध लड़े. वह फील्ड मार्शल के पद पर बैठने वाले पहले आर्मी ऑफिसर हैं. फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. वहीं फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई हैं. इसके अलावा सान्या मल्होत्रा ने भी अहम भूमिका निभाई है.


ये भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 2: ''एनिमल'' बन बॉक्स ऑफिस पर गरजे Ranbir Kapoor! दूसरे दिन तोड़ डाला Shah Rukh Khan की Jawan का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन