Sam Bahadur Box Office Collection Day 20: 'सैम बहादुर' को रिलीज हुए अब 20 दिन हो गए हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ रिलीज हुई थी और अब वक्त के साथ-साथ फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो रही है. हालांकि 29 दिनों बाद भी विक्की कौशल स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ का आकड़ा पार करने में कामयाब है. एनिमल के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म ने अब तक 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जहां 19वें दिन 'सैम बहादुर' ने 1.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं अब 20वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो तीसरे बुधवार (20वें दिन) 'सैम बहादुर' 1.50 करोड़ रुपए का बिजनेस करेगी. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 81.20 करोड़ रुपए हो जाएगा.

'सैम बहादुर' के अब तक का कलेक्शन

Day 1  ₹ 6.25 करोड़
Day 2  ₹ 9 करोड़
Day 3  ₹ 10.3 करोड़
Day 4  ₹ 3.5 करोड़
Day 5  ₹ 3.5 करोड़  
Day 6 ₹ 3.25 करोड़ 
Day 7 ₹ 3 करोड़
Day 8 ₹ 3.5 करोड़
Day 9 ₹ 6.75 करोड़
Day 10 ₹ 7.5 करोड़
Day 11 ₹ 2.15 करोड़
Day 12 ₹ 2.45 करोड़
Day 13 ₹ 2 करोड़
Day 14
₹ 1.65 करोड़
Day 15 ₹ 2.25 करोड़
Day 16 ₹ 4.5 करोड़
Day 17 ₹ 5.25 करोड़
Day 18 ₹ 1.6 करोड़ 
Day 19 ₹ 1.5 करोड़ 
Day 20 ₹ 1.50 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 81.20 करोड़

फिल्म की स्टारकास्ट
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ से इंस्पायरड है. फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार अदा किया है. वहीं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और विक्की कौशल की केमिस्ट्री दिखाई गई है.

ये भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 20: बीस दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही 'एनिमल'! तीसरे बुधवार को भी करेगी धांसू कलेक्शन