Sam Bahadur Box Office Collection Day 7: मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और क्लैश के बाद भी फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमा रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और अब फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ के करीब पहुंच गई.

'सैम बहादुर' ने पहले दिन 6.24 करोड़ की ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 9 करोड़ और तीसरे दिन 10.3 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं उसके बाद से फिल्म हर रोज 3 से 3.5 करोड़ रुपए कमा रही है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन अब तक 2.1 करोड़ कमा लिए हैं और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 38.85 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 6.25 करोड़
Day 2  ₹ 9 करोड़
Day 3  ₹ 10.3 करोड़
Day 4  ₹ 3.5 करोड़
Day 5  ₹ 3.5 करोड़  
Day 6 ₹ 3.25 करोड़ 
Day 7 ₹ 3.05 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) 
कुल ₹ 38.85 करोड़

बायोग्रफिकल फिल्म है 'सैम बहादुर'
विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' एक बायोग्रफिकल फिल्म है जो कि भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी है. सैम मानेकशॉ ने 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में अहम योगदान दिया था. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए हैं. इसके अलावा फिल्म में फातिमा सना शेख भी हैं जिन्होंने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. वहीं सान्या मल्होत्रा भी फिल्म का हिस्सा है.

विक्की कौशल की वर्कफ्रंट
विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अब शाहरुख खान के साथ उनकी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' क्रिसमस पर 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान, विक्की कौशल के अलावा बोमन इरानी और तापसी पन्नू भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: 'जिसकी उम्मीद डेब्यू फिल्म से थी, वो सब इसने दिया...', Kadak Singh को लेकर बोलीं Sanjana Sanghi, पंकज त्रिपाठी को लेकर कही ये बात