Sam Bahadur Advance Booking: रणबीर कपूर की 'एनिमल' के आगे डटी हुई 'सैम बहादुर'! एडवांस बुकिंग में Vicky Kaushal की फिल्म ने कर लिया इतना कलेक्शन
Sam Bahadur Advance Booking: विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर थिएट्रिकल रिलीज से बस एक दिन दूर है. इससे पहले विक्की की फिल्म जमकर एडवांस बुकिंग से कलेक्शन कर रही है.
![Sam Bahadur Advance Booking: रणबीर कपूर की 'एनिमल' के आगे डटी हुई 'सैम बहादुर'! एडवांस बुकिंग में Vicky Kaushal की फिल्म ने कर लिया इतना कलेक्शन Sam Bahadur First Day Advance Booking Vicky Kaushal film earn more than 1crore in advance booking challenging Ranbir Kapoor Animal Sam Bahadur Advance Booking: रणबीर कपूर की 'एनिमल' के आगे डटी हुई 'सैम बहादुर'! एडवांस बुकिंग में Vicky Kaushal की फिल्म ने कर लिया इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/f6311e318685ffb490e904d850cece831701325766995209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sam Bahadur First Day Advance Booking Report: विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज सातवें आसमान पर है. हालांकि‘सैम बहादुर’ को रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर स्टारर एनिमल से मुकाबला करना पड़ेगा. दरअसल दोनो ही फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. रणबीर कपूर की एनिमल के जबरदस्त बज के बावजूद ‘सैम बहादुर’ भी अपनी दबदबा बनाए हुए है. एडवांस बुकिंग में भी ‘सैम बहादुर’ एनिमल के आगे जमकर डटी हुई है और खूब कलेक्शन भी कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है.
‘सैम बहादुर’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक कितना किया कलेक्शन
‘सैम बहादुर’ मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैम बहादुर भारतीय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के किरदार को निभाया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला. वहीं इसके बाद से ही फैंस ‘सैम बहादुर’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग भी हो रही है और इसके प्री टिकट सेल का कलेक्शन अच्छा है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ के पहले दिन के लिए अब तक 3356 शो के लिए 57 हजार 88 टिकट बिक चुके हैं.
- इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज से पहले एडवांस टिकट बुकिंग से 1.82 करोड़ की कमाई कर ली है.
‘एनिमल’ के आगे डटी हुई है ‘सैम बहादुर’
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का काफी बज है और इसने एडवांस बुकिंग में अब तक 20 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. बावजूद इसके विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी डटी हुई है. फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखते हुए इसके ओपनिंग डे पर 5 से 7 करोड़ का कलेक्शन करने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके बाद वर्ड ऑफ माउथ अगर पॉजिटिव रहता है और तो फिल्म के कलेक्शन में शनिवार और रविवार को उछाल आने की उम्मीद है. हालांकि देखने वाली बात होगी कि एनिमल के आगे सैम बहादुर कैसा परफॉर्म करती है.
बता दें कि ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख सहित कई शानदार कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- 'झूठ, झूठ और झूठ...शर्म आनी चाहिए...' लेट हुई एयरलाइन्स IndiGo पर फूटा Kapil Sharma का गुस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)