Katrina Kaif Review Sam Bahadur: विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. इन सबके बीच विक्की कौशल की वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सैफ बहादुर का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लंबा नोट लिखकर सैम बहादुर और अपने पति विक्की कौशल की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है.
कैटरीना कैफ ने शेयर किया सैम बहादुर का फर्स्ट रिव्यू
कैटरीना कैफ हाल ही में सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में पति संग पहुंची थीं. वहीं गुरुवार को कैटरीना ने अपने एक्टर पति विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सैम बहादुर की सराहना करते हुए एक लंबा नोट पोस्ट किया है. कैटरीना ने 1 दिसंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई बायोग्रफिकल वॉर बेस्ड ड्रामा को एक "काव्यात्मक" फिल्म कहा.कैटरीना कैफ ने अपने नोट में लिखा कि सैम बहादुर के रूप में, विक्की कौशल ने एक ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे याद किया जाएगा और ध्यान दिया जाएगा कि अभिनेता ने इस किरदार के लिए खुद को कैसे डुबोया होगा.
कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की परफॉर्मेंस को यादगार बताया
कैटरीना ने लिखा, “ @मेघनागुलज़ार इतनी काव्यात्मक सुंदर क्लासिक फिल्म है, जो दूसरे युग में ले गई है.. आप उनकी कहानी को बताने का जुनून और हर शॉट में विस्तार पर ध्यान देख सकते हैं.और सैम !!!…..ग्रेस, हिरोज्म एंड ग्रीट, क्या परफॉर्मेंस है, फ्लॉलेस, मैं हैरान हूं, आप बहुत इंस्पायरिंग हैं, अपने क्रॉफ्ट के प्रति बेहद शानदार अभिन्न तरीके से सच्चे हैं, आपको स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेरते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ. मैंने पिछले साल आपको खुद को इस फिल्म में डालते और सैम में बदलते देखा है. याद रखी जाने वाली परफॉर्मेंस
सैम बहादुर में विक्की कौशल ने निभाया है लीड किरदार
बता दें कि मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी सैम बहादुर में विक्की कौशल ने देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है.फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने विक्की की पत्नी का रोल निभाया है. जबकि फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार में हैं. फिल्म आज सिनेमाघरो में रणबीर कपूर की एनिमल के साथ रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज है. अब देखने वाली बात होगी कि सैम बहादुर की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस कैसी रहती है.
यह भी पढ़ें: TRP Report Week 47: 'गुम है किसी के प्यार में' का जलवा बरकरार, टीआरपी चार्ट में इमली ने दी अनुपमा को मात