Anand Mahindra Post: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है. फिल्म को देखने को बाद हर कोई विक्की की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की जमकर तारीफ कर रहा है. अब इस लिस्ट में एक नाम आनंद महिंद्रा का भी जुड़ गया है. आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन किया है.
'सैम बहादुर' के फैन हुए आनंद महिंद्रा
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर देखने को बाद जमकर फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- यह एक शक्तिशाली पुण्य चक्र है जो तब बनता है जब कोई देश ऐसी फिल्में बनाता है जो अपने नायकों की कहानियां बताती हैं। विशेष रूप से सैनिकों और नेतृत्व एवं साहस की कहानियों के बारे में. लोगों का गौरव और आत्म विश्वास कई गुना बढ़ जाता है.
विक्की कौशल की तारीफ में लिखी ये बात
आनंद महिंद्रा ने आगे पोस्ट में जमकर विक्की कौशल की तारीफ भी की है. इस पोस्ट में आगे लिखा- विक्की कौशल का सैम बहादुर के रूप में ट्रांसफॉर्मेंस रोंगटे खड़े कर देने वाला है. ये एक अवॉर्ड विनिंग कैरेक्टर है. जाइए और इसे देखिए और अपने इंडियन हीरो के लिए चीयर करिए
पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
बता दें कि, ये फिल्म पहले इंडियन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. सैम मानेकशॉ ने 1971 में भारत और पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ ही फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जीशान आयुब अहम रोल में हैं. फिल्म को रिलीज हुए 1 दिन ही हुआ है और फिल्म ने पहले दिन ही 6.25 करोड़ कमाई की थी. फिल्म अब भी लगातार कलेक्शन कर रही है.