Koffee With Karan 8 New Promo: फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) के नए एपिसोड का प्रोमो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार करण जौहर के शो में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ ‘सैम बहादुर’ एक्टर विक्की कौशल पहुंचे. जिन्होंने शो में खुद की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई दिलचस्प खुलासे किए. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि कैटरीना कैफ उन्हें किस नाम से बुलाती हैं.


करण जौहर के शो में डेशिंग लुक में नजर आए विक्की कौशल


‘कॉफी विद करण 8’ का लेटेस्ट प्रोमो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसकी शुरुआत विक्की और कियारा के इंट्रोडक्शन से होती है. शो में कियारा और विक्की ट्विनिंग कपड़ों में नजर आते हैं. विक्की जहां ब्लैक कलर का सूट पहने नजर आते हैं. वहीं कियारा आडवाणी ऑफ शोल्डर ड्रेस में कहर ढा रही हैं.  



विक्की को इन तीन नामों से बुलाती हैं कैटरीना


शो में करण जौहर विक्की और कियारा से ढेर सारी बातें तो करते ही हैं. साथ फिल्ममेकर दोनों स्टार्स के साथ एक मजेदार गेम भी खेलते हैं. इस गेम में करण विक्की से पूछते हैं कि वो तीन नाम बताएं दो आपके पार्टनर आपको कहकर बुलाती हैं. इसका जवाब देते हुए सैम बहादुर फेम विक्की कौशल कहते हैं कि, "बूबू, बेबी और हेहेय", एक्टर का ये जवाब सुनने के बाद ना सिर्फ करण बल्कि कियारा भी जोर-जोर से हंसने लगती हैं.



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विक्की-कियारा का वीडियो


वहीं शो के दौराना कियारा और विक्की कौशल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पॉपुलर गाने 'चिकनी चमेली' पर जोरदार डांस भी करते हुए दिखाई देते हैं. दोनों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसपर दोनों के फैंस खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जो बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की 'एनिमल' को जबरदस्त टक्कर दे रही है.


ये भी पढ़ें-


Koffee with Karan 8: सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांटिक प्रपोजल के बाद कियारा आडवाणी ने की थी शादी के लिए हां, करण जौहर के शो हुआ खुलासा


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply