The Family Man 2 Controversy: सामंथा अक्किनेनी ने मांगी माफी, कहा- मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था
The Family Man 2: फैमिली मैन 2 को रिलीज हुए करीब तीन महीने हो चुके हैं. इस सीरीज में सामंथा अक्किनेनी की भूमिका को लेकर काफी विवाद हुआ. अब एक्ट्रेस ने माफी मांगी है.
![The Family Man 2 Controversy: सामंथा अक्किनेनी ने मांगी माफी, कहा- मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था Samantha Akkineni APOLOGISES for The Family Man 2 controversy The Family Man 2 Controversy: सामंथा अक्किनेनी ने मांगी माफी, कहा- मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/c86ef99dabaceb3c4e57dc75eb3a2af3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फैमिली मैन 2 सीरीज रिलीज से पहले खूब विवादों में रही. इस सीरीज में साउथ की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी की एंट्री हुई. उन्होंने इसके जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया लेकिन उससे पहले ही खूब बवाल मचा. सीरीज में उनकी भूमिका को लेकर खूब विवाद हुआ. अब रिलीज के करीब तीन महीने बाद एक्ट्रेस ने माफी मांगी है. सामंथा ने कहा है कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सामंथा ने कहा, "मैं लोगों को अपनी राय रखने की अनुमति देती हूं. अगर उन्होंने उस राय के साथ रहने का फैसला किया, तो मुझे किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए बहुत खेद है. मैं माफी मांगती हूं क्योंकि यह ऐसा कुछ नहीं था जिसे करने का मेरा इरादा था.''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मेरा मतलब किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था. तो, अगर मैंने अनजाने में ऐसा किया तो मुझे बहुत खेद है. मुझे खुशी है कि सीरीज रिलीज होने के बाद जो बवाल मचा था वो थम गया. मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने देखा कि यह इतना बुरा नहीं था. जिन लोगों को अब भी मुझसे नाराजगी है मैं उनसे माफी मांगती हूं."
इस सीरीज में सामंथा की भूमिका पर इस कदर विवाद हुआ था कि तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार को इसे बैन करने के लिए लेटर भी लिखा था. आरोप था कि एक्ट्रेस की वजह से तमिलनाडु और इतमिल लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं.
इस सीरीज में सामंथा ने राजी को रोल निभाया है. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं. राज और डीके द्वारा निर्देशित ये सीरीज अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. जल्द ही इसका तीसरा भाग भी आएगा.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)