सामंथा अक्किनेनी ने 3 लैंग्वेज में लॉन्च किया 'थलाइवी' का पहला सॉन्ग 'चली चली', कंगना रनौत का दिखा चुलबुला अंदाज
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने मचअवेटेड फिल्म 'थलाइवी' का पहला सॉन्ग तीन भाषाओं में लॉन्च किया है. इस सॉन्ग में कंगना रनौत का बिल्कुल अलग और चुलबुला अंदाज देखने को मिला है.
![सामंथा अक्किनेनी ने 3 लैंग्वेज में लॉन्च किया 'थलाइवी' का पहला सॉन्ग 'चली चली', कंगना रनौत का दिखा चुलबुला अंदाज Samantha Akkineni launches Thalaivi first song Chali Chali in three languages Kangana Ranaut सामंथा अक्किनेनी ने 3 लैंग्वेज में लॉन्च किया 'थलाइवी' का पहला सॉन्ग 'चली चली', कंगना रनौत का दिखा चुलबुला अंदाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02200958/Kangana-Ranaut.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगन रनौत की मच अवेटेट फिल्म और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' का पहला सॉन्ग लॉन्च हो गया है. इस गाने का नाम 'चली चली' है. इस गाने को साउथ की एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने तीन भाषाओं में लॉन्च किया है. इस गाने को हिंदी, तमिल और तेलुगू में लॉन्च किया गया है.
सामंथा ने इस गाने को सोशल मीडिया पर लॉन्च करते हुए लिखा,"अम्मा की बेजोड़ कृपा और उनकी शानदार स्क्रीन प्रिजेंस सभी को पता है. सिनेमा से लेकर सीएम तक उनके कमाल का हर फैन गवाह है. मुझे इसकी टीम के साथ-साथ हर चीज से प्यार पूरी तरह से प्यार हो गया है. ये गाना रिलीज करते हुए खुशी हो रही है. ईश्वर कृपा बनाए रखा."
यहां देखिए सामंथा का ट्वीट-
Amma's unmatched grace and her stunning screen presence is known to all. Witness her fanfare from Cinema to CM. #ChaliChali #MazhaiMazhai #IlaaIlaa out!
Hindi: https://t.co/H5hU3WaYR5 Tamil: https://t.co/JprUWiDKHS Telugu: https://t.co/GvVn7LGIsW@KanganaTeam @thearvindswami — Samantha Akkineni (@Samanthaprabhu2) April 2, 2021
सामंथा ने अपने इस ट्वीट में हैशटैग के साथ चली चली, मझआइ मजझाइ और इला इला लिखा है और कहा कि ये तीनों सॉन्ग लॉन्च हो गए हैं. बता दें ये सॉन्ग जयललिता की पहली फिल्म वेन्निरा अडाई (1965) के सॉन्ग से लिया गया है. चली चली सॉन्ग के जरिए कंगना रनौत ने जयललिता के उस किरदार को जीवंत कर दिया है. जयललिता के उस गाने में लुक की तरह इस गाने में कंगना को वैसा ही लुक दिया गया है.
यहां देखिए थलाइवी का पहला सॉन्ग-
साल की मचअवेटेड फिल्म
जयललिता के जीवन के विभिन्न पड़ावों की यात्रा का गवाह बनने के लिए 'थलाइवी' को साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्मी दुनिया में उनके संघर्ष से लेकर उनके स्टारडम तक और इसके साथ-साथ राजनीतिक बाधाओं से उनकी लड़ाई और आखिरकार तमिलनाडु की राजनीति का आकार बदलने वाली उग्र नेता के रूप में जयललिता उभरी थीं.
23 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
विथरी मोशन पिक्चर्स, कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज ने गोथिक एंटरटेनमेंट और स्प्रिंट फिल्मों के सहयोग से थलाइवी को प्रिजेंट किया गया है. विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह, हितेश ठक्कर और थिरुमल रेड्डी ने इसे प्रोड्यूस किया है. थलाइवी दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-
इंडियन आइडल 12 में पहुंची रेखा के थिरके कदम, 'निगाहें मिलाने को जी चाहता है'
मलाइका अरोड़ा ने ली कोरोना वैक्सीन की डोज, बोलीं- इस लड़ाई में होगी जीत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)