Samantha Prabhu Goa Vacation: खुशमिजाज Samantha Prabhu गोवा में इस तरह कर रही हैं इन्जॉय
सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) ने गोवा में ही क्रिसमस सेलिब्रेट किया था और इस सेलिब्रेशन की झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दिखाई थी.
Samantha Prabhu Enjoying in Goa: हर कोई इस वक्त क्रिसमस और नए साल (New Year) के जश्न में डूबा है. 2021 को विदा करने की पूरी तैयारी हो चुकी है और 2022 के वेलकम के लिए हर कोई तैयार है. वहीं लोग नए साल का जश्न अपने होम टाउन से बाहर किसी हॉलीडे डेस्टिनेशन पर मनाना चाहते हैं और इसलिए दुनिया जहां की परवाह छोड़ साउथ की सुपरस्टार सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) भी इन दिनों गोवा (Goa) में इन्जॉय कर रही हैं.
सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) ने गोवा में ही क्रिसमस सेलिब्रेट किया था और इस सेलिब्रेशन की झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दिखाई थी. वहीं अब सामंथा प्रभू ने न्यू ईयर (Samantha Prabhu New Year) भी गोवा में ही मनाने का फैसला किया है और यहां वो खूब इन्जॉय कर रही हैं. सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें में वो पानी में मजे करती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
वहीं अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी सामंथा ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें सामंथा के साथ उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं. यानि दुनिया जहां की परवाह छोड़ सामंथा ने खुश रहने का तरीका खोज लिया है.
अकेले ही करेंगीं नए साल का स्वागत
ये साल सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) के लिए चुनौतियों से भरा रहा है. शादी का टूटना किसी के लिए भी सदमे से कम नहीं होता और इस साल सामंथा उसी दर्द और सदमे से गुजरी हैं. नागा चैतन्या (Naga Chaitnaya) से चार साल का रिश्ता टूट गया. और इस साल सामंथा अकेले ही नए साल का स्वागत करेंगीं. सामंथा अब इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रही हैं. वो खुश रहने की कोशिश कर रही हैं और पुरानी बातों को भूलने की भी. वैसे आपको बता दें कि गोवा सामंथा प्रभू की फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक हैं. यही कारण है कि एक्ट्रेस ने शादी के लिए भी गोवा को ही चुना था. 4 साल पहले सामंथा और नागा चैतन्या (Samantha and Naga Chaitnaya) ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी.