Samantha Ruth Prabhu Unknown Facts: सामंथा रुथ प्रभु आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी गिनती साउथ की दिग्गज अभिनेत्रियों में होती हैं. सामंथा उन एक्ट्रेस में से हैं, जो किसी भी फिल्म को हिट कराने का दम रखती हैं. एक्ट्रेस आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए उनके बर्थडे पर आपको अभिनेत्री से जुड़ी खास बातें बताते हैं.


पढ़ाई के बाद की मॉडलिंग


सामंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 के दिन चेन्नई में हुआ. उनके पिता तेलुगू और मां मलयाली थीं. शुरुआती पढ़ाई उन्होंने होली एंजेल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से की. इसके बाद स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री हासिल की. ग्रैजुएशन खत्म होते ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी और उस दौरान फिल्ममेकर रवि वर्मन की नजर उन पर पड़ी.


ऐसा है सामंथा का लाइफस्टाइल


सामंथा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 की फिल्म 'ये माया चेस्वे' से की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक वह कई बड़े साउथ स्टार्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना  चाहता है.


सामंथा ने साल 2017 में तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी. शुरुआत में दोनों के बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन कुछ ही समय के बाद इस रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने तलाक ले लिया. असल जिंदगी में सामंथा बहुत लग्जिरियस लाइफ जीती हैं. वह हैदराबाद के जुबली हिल्स के एक शानदार बंगले की मालकिन है.


इतनी है सामंथा की नेट वर्थ


सामंथा लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में उन्होंने मुंबई में भी अपने लिए एक घर खरीदा. एक्ट्रेस एक प्ले स्कूल चलाती हैं. इसके अलावा उनका कपड़े का ब्रांड भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है. हर साल वह नौ करोड़ रुपये कमाती हैं. सामंथा विज्ञापनों से मोटी कमाई करती हैं.


जानकारी के अनुसार, वह इसके लिए तीन से पांच करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर पेड पोस्ट के लिए 20 लाख तक वसूलती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा हाल ही में फिल्म 'शाकुंतलम' में दिखी थीं. वह जल्द ही सिटाडेट के भारतीय संस्करण में नजर आने वाली हैं. इस वेब सीरीज में उनके अलावा वरुण धवन भी अहम भूमिका में हैं.


In Pics: जब रणबीर के नाम का टैटू ना हटवाने पर दीपिका ने की थी खुलकर बात, बोलीं - ‘मुझे कोई अफसोस नहीं’