Samantha Ruth Prabhu Love Life: घर के सपने के लिए पहले प्यार से बनाई थी दूरी, फिर शादी के बाद सामंथा ने क्यों लिया तलाक?
Samantha Ruth Prabhu: लाखों लोगों की धड़कनें बढ़ाने वाली सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी लव लाइफ में काफी दर्द झेले हैं. आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी निजी जिंदगी से रूबरू कराने जा रहे हैं.
![Samantha Ruth Prabhu Love Life: घर के सपने के लिए पहले प्यार से बनाई थी दूरी, फिर शादी के बाद सामंथा ने क्यों लिया तलाक? Samantha Ruth Prabhu Birthday Know about shaakuntalam actress love life Affair breakup with siddharth Marriage divorce Naga Chaitanya Samantha Ruth Prabhu Love Life: घर के सपने के लिए पहले प्यार से बनाई थी दूरी, फिर शादी के बाद सामंथा ने क्यों लिया तलाक?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/1edd5c54056b58dcba65a49cbc3a153e1682645964989656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Ruth Prabhu Unknown Facts: हम आज आपके सामने एक ऐसी अभिनेत्री की कहानी पेश कर रहे हैं, जो किसी परी से कम नहीं. परियों के किसी देश से उतरकर आई एक ऐसी अभिनेत्री, जो सिनेमा की रंगभरी दुनिया में भी एक आम लड़की की तरह अपना घर बसाने का सपना देखती थी. पहली बार जब इश्क हुआ तो वह उसमें कुछ इस कदर डूबी कि कुछ सोचे बिना लिवइन में रहने लगी. सामंथा रुथ प्रभु साथी को जीवनसाथी बनाने का सपना संजोए एक छत के नीचे रह रही थी, लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था.
सामंथा रुथ प्रभु उस दर्द से उभरी तो एक राजकुमार संग हुई मुलाकात ने उसे नई ऊर्जा दी और घर बसाने के उसके सपने को पूरा भी किया. लेकिन लगता है कि उस अभिनेत्री का यह सपना अब भी अधूरा सा ही है. कुछ ही साल बाद दोनों का तलाक हुआ और सब खत्म हो गया. हम सामंथा रुथ प्रभु की बात कर रहे हैं. आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको सामंथा की दर्द भरी लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं..
जब नहीं बस सका घर
फिल्मी पर्दे पर जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन, विजय और महेश बाबू जैसे सुपरस्टार्स के साथ इश्क लड़ाने वाली सामंथा की निजी जिंदगी में पहली बार प्यार की एंट्री बॉलीवुड से लेकर साउथ तक धमाल मचाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ के रूप में हुई थी. सामंथा और सिद्धार्थ उन दिनों एक-दूसरे के करीब आए थे, जब अभिनेता श्रुति हासन संग हुए ब्रेकअप के दौर से गुजर रहे थे. सामंथा के साथ सिद्धार्थ की दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई और दोनों एक-दूसरे के लिए बेहद सीरियस हो गए.
सामंथा सिद्धार्थ के प्यार में इस कदर पागल थीं कि वह अभिनेता के साथ लिवइन में रहने लगीं. सामंथा और सिद्धार्थ को अक्सर हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया जाता था. इश्क में सराबोर सामंथा सिद्धार्थ के साथ घर बसाना चाहती थीं, लेकिन वह अभिनेत्री संग रिश्ते को दूसरे पायदान पर लेकर जाने के लिए तैयार नहीं थे. इसके पीछे की वजह सिद्धार्थ का और लड़कियों के साथ अफेयर था. ऐसे में अभिनेता से तंग आकर सामंथा ने ढाई साल बाद अपनी राहें उनसे अलग कर लीं .
सामंथा को मिला अपना प्रिंस चार्मिंग
सिद्धार्थ से अलग होने के बाद सामंथा काफी तकलीफ में थीं और इस वक्त उन्हें सिर रखकर रोने के लिए नागा चैतन्य ने अपना कंधा दिया. देखते ही देखते साल 2009 में शुरू हुई दोनों की दोस्ती और गहरी होती गई. सामंथा और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात 'ये माया चेस्वे' के सेट पर हुई और यहीं से दोनों दोस्त बन गए. हालांकि, उस जमाने में दोनों के ही दिल किसी और के लिए धड़कते थे.
साल 2014 में सिद्धार्थ संग ब्रेकअप के बाद नागा अभिनेत्री के करीब आए गए. इन नजदीकियों ने कब प्यार का रूप ले लिया, किसी को पता नहीं लगा. साल 2016 में एक वेकेशन के दौरान नागा चैतन्य ने सामंथा को प्रपोज किया और अभिनेत्री तुरंत राजी हो गईं. आखिर होती भी क्यों नहीं, दरअसल उनका घर बसाने का सपना जो पूरा हो रहा था. एक साल बाद यानी 2017 में सामंथा और नागा चैतन्य ने शाही अंदाज में शादी की और एक-दूजे के हो गए.
नागा संग भी नहीं चला रिश्ता
दर्दभरे ब्रेकअप के बाद प्यारी सी दोस्ती और दो साल तक डेटिंग करने के बाद सामंथा नागा चैतन्य संग घर बसाकर बेहद खुश थीं. हालांकि, उनकी खुशियों को किसी की नजर लगी और कपल के रिश्ते में खटास आने लगी. सामंथा और नागा चैतन्य के बीच इतना ज्यादा मनमुटाव हो गया कि दोनों के लड़ाई-झगड़ों की खबरें मीडिया में आने लगीं . ऐसे में दोनों ने अपने रिश्ते में आई खटास के कारण 2021 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. 2021 में सामंथा और नागा चैतन्य ने एक-दूसरे को तलाक देकर अपनी राहें अलग कर लीं . यह रिश्ता टूटने के बाद सामंथा अब भी सिंगल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)