Pushpa के हिट आइटम नंबर के लिए Samantha Ruth Prabhu ने वसूले मेकर्स से करोड़ों रुपए, चेक पर लिखी रकम देख दंग रह जाएंगे आप
Oo Antava Song Fees: फिल्म पुष्पा का नाम और फिल्म के गाने में मिस सामंथा के ग्लैम मूव्स जबरदस्त छाए हुए हैं.
Samantha Ruth Prabhu Song fees: सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) के ही चर्चे हैं. पुष्पा फूल नहीं, फायर है...फिल्म का ये डायलॉग सच में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पर बिल्कुल फिट बैठता है. फिल्म पुष्पा का नाम और फिल्म के गाने में मिस सामंथा के ग्लैम मूव्स जबरदस्त छाए हुए हैं. फिल्म का नाम है 'पुष्पा' (Pushpa) और गाने का टाइटल है O Antava..Oo Oo Antava. इस गाने ने सोशल मीडिया पर गदर मचा रखी है. गाने में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और सामंथा (Samantha) ने इतना जबरदस्त डांस किया है कि हर कोई उन्हें कॉपी कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस गाने में जबरदस्त डांस मूव्स दिखातीं सामंथा ने इस गाने के लिए कितने करोड़ रूपए चार्ज किए हैं, अगर नहीं.. तो इस रिपोर्ट में पढ़िए की इस आइटम नंबर के लिए सामंथा ने मेकर्स से कितने पैसे वसूले हैं.
इस चार मिनट के गाने में बिजली बनीं सामंथा ने 5 करोड़ की मोटी रकम वसूली है. जी हां एक आइटम नंबर के लिए मिस प्रभु ने मेकर्स से अच्छा खासा पैसा वसूला है. वैसे इतनी मोटी रकम मिलना जायज़ भी है. फिल्म का अलग फैन बेस तो बन ही गया है साथ ही फिल्म में सामंथा के इस गाने ने भी अपना अलग धमाल मचाया है. कुछ दिन पहले गाने की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था, जिसमें सामंथा और अल्लू कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
Throwback: हीरो बनने के लिए Jackie Shroff टॉयलेट के बाहर लाइन में खड़े होकर करते थे इंतजार
वीडियो को कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में कोरियोग्राफर गणेश सामंथा और अल्लू के बीच सिगरेट वाला सीन उन्हें समझाते दिख रहे हैं. मुंह में सिगरेट लगाए टशन में खड़े गणेश ने अल्लू को इस सीन में खूब टक्कर दी है, वीडियो के बैकग्राउंड में ये सॉन्ग चल रहा है और तभी उनकी असिस्टेंट सामंथा का चूटी मारने वाला हुक स्टैप करती दिखाई देती है. कोरियोग्राफर का स्टाइल देखकर सामंथा और अल्लू तालियां बजाने लगते हैं.
बीटीएस वीडियो (BTS Video) शेयर करते हुए गणेश ने अपने कैप्शन में लिखा 'अपने फेवरेट लोगों के साथ एक और हिट. इन दो लोगों के साथ मस्तीभरे पल बिताते हुए'... फिल्म पुष्पा का फीवर बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा है. फिल्म के गाने और डायलॉग्स को कई स्टार्स ने रीक्रिएट किया है.
Bhabi ji Ghar Par Hain: इस वजह से Shilpa Shinde ने छोड़ा था शो, मेकर्स से इस बात पर हुआ था झगड़ा!