Samantha Ruth Prabhu Cheers for Film Dhaakad: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इनदिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. थालइवी की सफलता के बाद कंगना अब फिल्म धाकड़ के साथ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आज कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म धाकड़ से अपना लुक शेयर करते हुए इसके रिलीज डेट की जानकारी दी है. फिल्म अगले साल 8 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज होगी.
धाकड़ का पोस्टर सामने आने के बाद सभी कंगना के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. धाकड़ में कंगना के जबरदस्त लुक को देख फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फैंस के साथ ही एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी धाकड़ को लेकर एक्साइडेट हैं. उन्होंने कंगना के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए फिल्म को चीयर किया है.
कंगना ने धाकड़ से एक कोलाज शेयर किया, जिसमें वह चार अलग अलग अवतार में नजर आ रही हैं. बता दें कि धाकड़ एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कंगना को एजेंट की भूमिका में देखा जाएगा. फिल्म का निर्देशन रजनीश रजी घई ने किया है. कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे.
एक तरफ कंगना जहां अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं तो वहीं दूसरी ओर सामंथा अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही उथल पुथल को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सामंथा ने नागा चैतन्य से शादी के चार साल बाद तलाक लेने का फैसला किया. पति से अलग होने के बाद सामंथा ने अपना नाम भी बदल लिया. पहले वह अपने नाम के आगे अक्किनेनी लगाती थीं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने नाम से अक्किनेनी हटा दिया. इसके बाद सामंथा ने तलाक के बाद एलिमनी के तौर पर मिलने वाले करोड़ों रुपये भी ठुकरा दिया.
नागा चैतन्य से अलग होने पर कंगना ने सामंथा की तारीफ की थी. उन्होंने सामंथा को 'महिला सशक्तिकरण का प्रतीक' कहा था और नागा चैतन्य पर निशाना साधा था. अब सामंथा ने कंगना की फिल्म धाकड़ के पोस्ट पर फायर इमोजी बनाई और पोस्ट को लाइक किया.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 15: क्या मैप टास्क के दौरान Vishal Kotiyan ने खींचे Afsana Khan के बाल? फैन ने शेयर किया वीडियो