Shaakuntalam: सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी फिल्म शाकुंतलम के लिए खासी मेहनत की थी. फिल्म के प्रमोशन में भी एक्ट्रेस ने जान लगा दी. फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अब इस फिल्म के फ्लॉप होने के कयासों पर एक्ट्रेस को खासी खरी खोटी सुननी पड़ रही है. जिसके बाद सामंथा ने अब एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें सामंथा ने भगवत गीता का एक श्लोक लिखा है.


सामंथा ने क्रिप्टिक पोस्ट किया शेयर
सामंथा यू तो हमेशा खुश रहती हैं लेकिन हाल ही में उनकी फिल्म के फ्लॉप हो जाने से एक्ट्रेस टेंशन में नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर शेयर की है. जिसमें वो खासी चिंतित नजर आ रही हैं. सामंथा कार की सीट पर बैठी बाहर की ओर देख रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन. मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि. फल से प्रेरित होकर कर्म न करें और उससे आसक्त न हों, लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि हमें निष्क्रियता के लिए समझौता कर लेना चाहिए.'






फिल्म ने अब तक किया इतना बिजनेस
कालिदास के संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर बेस्ड सामंथा की लेटेस्ट रिलीज ‘शाकुंतलम’ ऋषि विश्वामित्र और अप्सरा मेनका की बेटी शकुंतला की एपिक लव स्टोरी के इर्द-गिर्द डेवलप की गई है जो देव मोहन द्वारा निभाए गए कैरेक्टर राजा दुष्यंत से प्यार करती थी. फिल्म को अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर गुणशेखर (रुद्रमादेवी) ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.


कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक‘शाकुंतलम’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 2.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 1.55 करोड़ रुपए रहा. तीसरे दिन यानी रविवार को 1.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन रहा. वहीं चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म  की कमाई की बात करें तो फिल्म ने सोमवार को इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 60 लाख रुपए बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Animal: इस कारण रणबीर की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, बॉबी देओल को किस कर बैठे एक्टर