Samantha Ruth Prabhu Workout:  फिटनेस लवर सामंथा रुथ प्रभु अपने आप को तनावमुक्त रखने के लिए जिम में हैवी वर्कआउट करती है. सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने वर्कआउट सेशन में हैवी वर्कआउट नजर आ रही है. उन्‍हें जिम में शॉर्ट्स और नी कैप के साथ काले रंग की ओवरसाइज्ड टी-शर्ट में देखा जा सकता है.


क्लिप में एक्ट्रेस को वजन के साथ स्क्वैट्स करते हुए देखा जा सकता है. देखने से ऐसा लग रहा है कि सामंथा ने लगभग 40 किलो वजन उठाया है. कैप्शन के लिए, अभिनेत्री ने 'डिस्ट्रेसिंग' लिखते हुए 'सिटाडेल हनी बन्नी' प्रीमियर को लेकर हैशटैग भी किया.




बता दें कि राज और डीके द्वारा बनाई गई सिटाडेल: हनी बन्नी में वरुण धवन भी हैं. जहां वरुण फिल्म में एक कुशल स्टंटमैन बन्नी की भूमिका निभाते हैं, वहीं सामंथा एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी. कहानी वरुण और सामंथा के इर्द-गिर्द घूमती है क्योंकि वे अपनी पहचान बदलते हैं और एक रोमांचक और साहसी काम पर निकलते है. कलाकारों में के के मेनन, साकिब सलीम और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ये सीरीज 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


सामंथा ने रविवार को राजस्थान में शांति के साथ छुट्टी का आनंद लिया. उन्होंने अपनी यात्रा की कई तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की. इन तस्‍वीरों में उन्‍हें शानदार लुक के साथ मिट्टी के बर्तन बनाने के सत्र और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. अभिनेत्री ने पहले जंगली जानवरों के साथ प्रकृति की खूबसूरती को समर्पित करते हुए शानदार तस्वीरें शेयर की थीं. पोस्ट का शीर्षक था, “बाघ के साथ प्रकृति की भव्यता देखी.''


सामंथा के पास कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. जिनकी शूटिंग में वो बिजी हैं. जल्द ही वो अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करेंगी.


ये भी पढ़ें: डायरेक्टर ने मीटअप के लिए ऑफर किए लाखों रुपये, कभी मैं कभी तुम एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी इंडस्ट्री को लेकर किया खुलासा