Most Popular Actress In India: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर साउथ हसीनाएं तक अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. हालांकि कभी किसी एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी ज्यादा होती है तो कभी कोई और हसीना बाजी ले जाती है. क्या आप जानते हैं कि फरवरी 2025 में फैंस पर किस हसीना का जादू सबसे ज्यादा चला है?


ऑरमैक्स मीडिया की फरवरी 2025 में भारत में मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में 10 हसीनाओं के नाम शामिल हैं जिनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक की एक्ट्रेसेस शामिल हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में इस बार साउथ अदाकारा ही बाजी ले गई हैं.


पॉपुलैरिटी की लिस्ट में रहा साउथ एक्ट्रेस का दबदबा



  • भारत में मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट में इस बार साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने टॉप पर जगह बनाई है.

  • इतना ही नहीं, इस फेहरिस्त में साउथ एक्ट्रेसेस का ही दबदबा है. 10 में 8 नाम साउथ अदाकाराओं के हैं.

  • पहले नंबर पर सामंथा के बाद दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट हैं. वहीं तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण का नाम है.

  • अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाली साईं पल्लवी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

  • पॉपुलैरिटी के मामले में काजल अग्रवाल पांचवें तो रश्मिका मंदाना छठे नंबर पर हैं.

  • सातवीं पोजीशन तृषा कृष्णन ने अपने नाम की है.

  • आठवें नंबर पर नयनतारा, नवें नंबर पर श्रीलीला और 10वें नंबर पर अनुष्का शेट्टी ने अपनी जगह बनाई है.


मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट भी जारी
बता दें कि मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स के साथ-साथ मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. इस कैटेगिरी में भी साउथ स्टार्स का ही जलवा रहा है. प्रभास मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार बने हैं. वहीं दूसरे नंबर पर थलापति विजय और तीसरे नंबर पर अल्लू अर्जुन का नाम है. शाहरुथ खान इस फेहरिस्त में चौथ नंबर पर और राम चरण पांचवें नंबर पर हैं.


ये भी पढ़ें: चार शादियों को लेकर कुरान में क्या लिखा है? एक्टर ने बताई हकीकत