सामंथा रुथ प्रभु ने इस वजह से छोड़ा घर, शूटिंग सेट पर हुई शिफ्ट! वजह जान हो जाएंगे हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा ने कुछ समय के लिए शूटिंग सेट पर रहने का फैसला किया है. इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है.
सामंथा रुथ प्रभु साउथ का बड़ा चेहरा हैं. सामंथा कई सालों से एक्टिंग कर रही हैं. उनकी पहचान शानदार अभिनेत्री के तौर पर होती है. अक्सर खबरों में बनी रहने वाली सामंथा रुथ प्रभु अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं. खबर है कि सामंथा ने अपना घर अस्थायी तौर पर छोड़ दिया है और वो शूटिंग सेट पर ही शिफ्ट हो गई.
इस वजह से छोड़ा घर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा ने कुछ समय के लिए शूटिंग सेट पर रहने का फैसला किया है. इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है. दरअसल, सामंथा इन दिनों यशोदा की शूटिंग में बिजी हैं. मीडिया में कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए जिस तरह का सेट तैयार किया गया है वो किसी फाइव स्टार होटल की तरह है. वो इतना भव्य और खूबसूरत है कि उसे देखकर ही सामंथा दंग रह गईं. इसी वजह से उन्होंने घर की बजाय शूटिंग सेट पर ही रहने का मन बना लिया है.
View this post on Instagram
शूटिंग सेट पर ही रहेंगीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा ने कहा कि वो यहां रहना पसंद करेंगीं और यही रहते हुए शूटिंग भी पूरी करेंगीं. कहा जा रहा है कि फिल्म के सेट को आर्ट डायरेक्टर अशोक कोरालथ ने दिन रात की मेहनत और 200 लोगों की मैन पावन की मदद से तैयार किया है.
सामंथा ने लौटाई शादी की साड़ी
इन दिनों सामंथा अपनी शादी के जोड़े को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. खबर है कि नागा चैतन्या से तलाक के बाद सामंथा ने शादी का जोड़ा वापस लौटा दिया है. शादी में सामंथा ने अपनी दादी सास की साड़ी पहनी थी और उन्हें इस रूप में देखकर हर कोई दंग रह गया था. लेकिन बीते साल ही सामंथा और नागा ने तलाक लेकर हर किसी को फिर से हैरान कर दिया अब तलाक के कुछ महीनों बाद उन्होंने शादी का जोड़ा वापस लौटा दिया है.