Samantha On Financial Help: अपनी बीमारी के चलते सामंथा रुथ प्रभु फिलहाल एक साल के लिए एक्टिंग ब्रेक पर हैं. वो मायोसाइटिस से पीड़ित हैं ऐसे में एक्टिंग से ब्रेक लेने और प्रोड्यूसर्स की एडवांस फीस वापस देने के बाद खबरें थीं कि उन्होंने जितने भी प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं उन सभी की फीस वापस लौटा दी है. इन सब के बीच अब सामंथा का एक नया पोस्ट सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के इलाज के लिए उधार पैसे लेने से लेकर सिटाडेल की फीस वापस करने तक को लेकर बात की है.


सामंथा ने उधार लिए पैसे?
सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक कैप्शन शेयर किया है. जिसमें उन्होंने उधार लेने की अफवाहों का खंडन करते हुए लिखा, "मायोसाइटिस के इलाज के लिए 25 करोड़!?' किसी ने आपके साथ बहुत बुरा मजाक किया है. मुझे खुशी है कि मैं इस राशि का एक छोटा सा हिस्सा खर्च कर रही हूं.


मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने करियर में जो भी काम किया है उसके लिए मुझे मामूली फीस मिली है. इसलिए मैं आसानी से अपना ख्याल रख सकती हूं. धन्यवाद. मायोसाइटिस एक ऐसी स्थिति है जिससे हजारों लोग पीड़ित हैं. कृपया इलाज के लिए जो जानकारी दी गई है उसके लिए जिम्मेदार बनें." बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिसमें ये कहा गया था कि एक बड़ा स्टार सामंथा के इलाज में उनकी मदद कर रहा है. साक्षी टीवी की रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि सामंथा ने साउथ के एक बड़े स्टार से 25 करोड़ रुपए उधार लिए हैं. अब सामंथा ने इन सभी खबरों को गलत बताया है.




जल्द ही अमेरिका जाएंगी सामंथा!
खबरे हैं कि अपने इलाज के लिए जल्द ही सामंथा अमेरिका जाने वाली हैं. उन्होंने ऑटोइम्यून बीमारी से लड़ते हुए सिटाडेल और कुशी की शूटिंग की. काफी दर्द में उन्होंने एक के बाद एक करके कई प्रोजेक्ट्स किए. हालांकि बीमारी से परेशान सामंथा के लिए ये करना काफी मुश्किल भी था लेकिन फिर भी उन्होनें अपने कमिटमेंट्स को पूरा किया.


यह भी पढ़ें: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र-शबाना के किसिंग सीन पर पहली बार Hema Malini ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं धरमजी के लिए बहुत'