Samantha Shaakuntalam Postponed: सामंथा रुथ प्रभु की आगामी माइथोलॉजिकल फिल्म शाकुंतलम की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है. बता दें कि पहले यह फिल्म इसी महीने 17 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन अब मेकर्स ने रिलीज डेट टालने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. हालांकि, रिलीज की नई तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है.


मेकर्स ने ट्विटर पर किया ऐलान


शाकुंतलम के मेकर्स ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज नहीं होगी. मेकर्स ने अपने बयान में कहा, 'हमें अपने दर्शकों को यह जानकारी देते हुए दुख हो रहा है कि शाकुंतलम 17 फरवरी को रिलीज नहीं होगी. हम अभी इसे रिलीज करने की स्थिति में नहीं हैं. फिल्म को रिलीज करने की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. आपके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद.' इस पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया, 'थिएटर में शाकुंतलम की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है. फिल्म को रिलीज करने की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.'






हाल ही में जारी हुआ था तीसरा गाना


बता दें कि गुणाशेखरा निर्देशित शाकुंतम के ट्रेलर और दो सिंगल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था, जिसके बाद इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हाल ही में शाकुंतलम के तीसरे गाने येलेलो येलेलो का लिरिकल वीडियो जारी किया गया था. सामंथा द्वारा अभिनीत यह गाना गर्भवती महिला की अलग-अलग भावनाओं को दिखाता है. फिल्म में मणि शर्मा ने संगीत दिया है.


इन फिल्मों में भी दिखेंगी सामंथा


सामंथा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी आगामी फिल्म सिडाटेल इंडिया की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे. वहीं, सामंथा रुथ प्रभु की सेहत की वजह से रुकी खुशी फिल्म की शूटिंग भी हाल ही में शुरू हो गई है. इस फिल्म को शिवरा निर्वाना डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं. माना जा रहा है कि फिल्म खुशी जल्द ही रिलीज हो सकती है.


Sidharth Kiara Wedding Live: सात जन्मों के बंधन में बंधे सिद्धार्थ-कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में रचाई शादी!