नागा चैतन्य को अनफॉलो करने के बाद सामंथा ने शेयर किया पोस्ट, कहा- आगे बढ़ते रहना चाहिए, आपको वो मिल जाएगा
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य अलग हो चुके हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अलग होने की जानकारी दी थी.
![नागा चैतन्य को अनफॉलो करने के बाद सामंथा ने शेयर किया पोस्ट, कहा- आगे बढ़ते रहना चाहिए, आपको वो मिल जाएगा samantha ruth prabhu shares cryptic post after unfollow naga chaitanya on social media नागा चैतन्य को अनफॉलो करने के बाद सामंथा ने शेयर किया पोस्ट, कहा- आगे बढ़ते रहना चाहिए, आपको वो मिल जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/adea378324ce0ca981d9c61b9a687a15_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ के पावर कपल सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य अलग हो चुके हैं. दोनों ने बीते साल अक्टूबर में अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी. नागा और सामंथा के अलग होने की बात सुनकर फैंस चौंक गए थे. हाल ही में सामंथा ने नागा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था जिसके बाद से फैंस को दोनों के जो साथ आने की उम्मीद थी वो भी अब खत्म हो गई है. सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो गया है.
सामंथा ने पहले नागा के साथ सारी तस्वीरें अपनी प्रोफाइल से डिलीट कर दी थीं. सामंथा ने नागा को अनफॉलो कर दिया है मगर वह उन्हें अभी भी फॉल करते हैं. नागा को अनफॉलो करने के बाद सामंथा ने एक क्रिपटिक पोस्ट शेयर किया है.
सामंथा ने शेयर किया पोस्ट
सामंथा ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- कभी कभी ताकत आपके अंदर इतनी बड़ी आग नहीं होती है कि सभी को दिखे.. कभी-कभी ये एक छोटा सा स्पार्क होता है जो बहुत ही शांति से कहती है आगे बढ़ते रहो, आपको वो मिल जाएगा.
सामंथा ने अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य को बेशक इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है मगर वह उनके भाई अखिल अक्किनेनी को अभी भी फॉलो करती हैं.
कुछ समय पहले रिपोर्ट्स सामने आईं थीं कि सामंथा ने अपनी शादी की साड़ी नागा चैतन्य और उनकी फैमिली को लौटा दी है. इतना ही नहीं ये भी खबरें आ रही थीं कि दोनों साथ में आ सकते हैं. मगर बाद में सामंथा ने स्टेटमेंट देकर इसे अफवाह बताया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म यशोदा की शूटिंग में बिजी हैं. उनके पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स हैं. वहीं नागा चैतन्य आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
जब कैटरीना कैफ ने 'नमस्ते लंदन' की रिलीज से पहले बॉलीवुड छोड़ने का बना लिया था मन, कर लिए थे बैग पैक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)