Samantha Video: तलाक के बाद बिंदास लुक में दिखीं Samantha Ruth Prabhu, बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया फनी वीडियो
Samantha Video: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
Samantha Video: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) तलाक के बाद अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर रीपोस्ट किया है. जिसमें सामंथा अपने दोस्तों के साथ रस्साकशी खेलते हुए नजर आ रहा हैं. बता दें कि ये वीडियो सामंथा से पहले उनकी दोस्त फैशन-डिजाइनर और मॉडल शिल्पा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.
सामंथा ने शेयर किया फनी वीडियो
वहीं शिल्पा के बाद अब सामंथा ने भी इस फनी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि खूबसूरत, पागलपन, मस्ती भरा, सुकून देने वाला हफ्ता जो पल भर में मेरी बेस्टीज के साथ बीत गया..#myclan #mytribe. कभी भी पूरी तरह से फिट, पागल प्रतिस्पर्धी परिवार के साथ किसी खेल में भाग न लें. आपको दुख होगा. आपको दर्द महसूस होगा. #canstilllaugh #willsurvive, वहीं शिल्पा रेड्डी ने वीडियो के अलावा सामंथा के साथ इस गेट-टुगेदर की कुछ तस्वीरें शेयर कीं थी.
शादी के चार साल बाद टूटा सामंथा-नागा का रिश्ता
बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य साल 2017 में शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाया और इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने तलाक की घोषणा कर दी थी. इसके लिए सामंथा ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए, बहुत विचार-विमर्श बाद हमने अपने रास्ते अलग कर लिए है. लेकिन दोस्ती के जिस रिश्ते को हम मानते हैं वो हमेशा हमारे बीच एक खास बंधन बनाए रखेगा.
इस फिल्म में दिखेंगी सामंथा
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु अगली बार शाकुंतलम में दिखाई देंगी. वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 के साथ अपना बड़ा डिजिटल डेब्यू किया था. सीरीज में सामंथा के रोल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ें-
Aryan Khan Chat: बॉलीवुड हीरोइन के साथ नशे की बातें करते थे आर्यन खान, NCB को मिली ये चैट- रिपोर्ट