Bigg Boss Telugu 6: समांथा रुथ 'बिग बॉस 6' तेलुगू में करेंगी अपने एक्स ससुर अक्किनेनी नागार्जुन को रिप्लेस!
Bigg Boss Telugu 6: समांथा रुथ प्रभु फिल्मों के अलावा अब टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस तेलुगू' को होस्ट करती नजर आएंगी ऐसी खबरें आ रही हैं. अभी तक इस शो को अक्किनेनी नागार्जुन होस्ट करते आए हैं.
![Bigg Boss Telugu 6: समांथा रुथ 'बिग बॉस 6' तेलुगू में करेंगी अपने एक्स ससुर अक्किनेनी नागार्जुन को रिप्लेस! Samantha Ruth to replace her ex father-in-law Akkineni Nagarjuna in 'Bigg Boss' Telugu 6! Bigg Boss Telugu 6: समांथा रुथ 'बिग बॉस 6' तेलुगू में करेंगी अपने एक्स ससुर अक्किनेनी नागार्जुन को रिप्लेस!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/c03471bb73906aa987b26b6581ae3e4c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Ruth Prabhu Bigg Boss Telugu 6: समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ फिल्मों की चर्चित और डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं. हाल ही में फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) के गाने 'ओ अंटावा' में उनका आइटम नंबर देखने को मिला था जोकि काफी पॉपुलर रहा. एक्ट्रेस ने 'ये माया चेसावे' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और टीवी पर भी वो अपने हाथ आजमा चुकी हैं. फिलहाल खबरें आ रही हैं कि अभिनेत्री 'बिग बॉस' (Bigg Boss) तेलुगू 6 को होस्ट करने जा रही हैं. अगर इस खबर में वाकई सच्चाई है वो इस शो में वो अपने पूर्व ससुर अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) को रिप्लेस कर एंट्री लेंगी.
'बिग बॉस' तेलुगू में समांथा करेंगी नागार्जुन को रिप्लेस:
आपको बता दें 'बिग बॉस' तेलुगू 6 के तीन सीजन 3, 4 और 5 नागार्जुन अक्किनेनी (Akkineni Nagarjuna) होस्ट करते आ रहे हैं. जैसे 'बिग बॉस' हिंदी में सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग को पसंद किया जाता है तो वहीं 'बिग बॉस' तेलुगू से नागार्जुन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है. अब देखना होगा कि क्या वाकई समांथा रुथ (Samantha Ruth Prabhu) इस शो में नागार्जुन को रिप्लेस करती हैं या नहीं.
समांथा के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस को है बेसब्री से इंतजार:
आपको बता दें समांथा रुथ (Samantha Ruth Prabhu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर आपको समांथा के कई फोटो-वीडियो देखने को मिल जाएंगे. एक्ट्रेस ओटीटी रिलीज 'द फैमिली मैन 2' में भी नजर आ चुकी हैं. बॉलीवुड फिल्मों में भी दर्शक उन्हें देखने की कई बार इच्छा जता चुके हैं.
एक्ट्रेस को विग्नेश शिवन की 'काथु वाकुला रेंदु काधल' में देखा गया था. फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो समांथा (Samantha Ruth Prabhu) 'कुशी' में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी. ये एक रोमांटिक फिल्म होगी. इसके अलावा 'शाकुंतलम' और 'यशोदा' फिल्म में भी समांथा नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)