Sidharth Shukla Death: टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का बीते 2 सितम्बर को निधन हो गया. वे 40 साल के थे. उनकी मौत के बाद से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारे उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और उनकी करीबी दोस्त संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग (Vlog) शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ को लेकर कई बातें बताई थीं. हालांकि, इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उनपर निशाना साधा था. अब इस मामले में संभावना ने सफाई दे दी है.
दरअसल, संभावना ने सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा को लेकर यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया था. इसके बाद से वह लोगों के निशाने पर आ गईं थीं. कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि संभावना ने ये सब केवल पब्लिसिटी के लिए किया है. लेकिन अब संभावना ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले पर अपनी सफाई दी है. संभावना ने अपनी सफाई में कहा कि ये सब उन्होंने सिद्धार्थ के फैंस के लिए किया. उनके फैंस को ये बातें जानने का पूरा हक है.
संभावना ने सफाई में कही ये बात
संभावना ने ट्विटर पर कई ट्वीट किए. पहले ट्वीट में लिखा, "हम सेलेब्रिटीज के तौर पर फैंस की तरह ही सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के दौरान परिवार और दोस्तों के लेकर चिंतित थे. कुछ इसी तरह सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी उनके परिवार और दोस्तों की फिक्र करते हुए उनके हालात जानने के लिए टीवी स्क्रीन से चिपके थे. सभी को जानने का हक था कि अंदर क्या चल रहा है.
ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
इसके बाद एक ट्वीट में लिखा, "फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपडेट देना कोई क्राइम नहीं है, जब तक आप अंदर की कोई तस्वीरें या वीडियोज लीक नहीं कर रहे हैं. जो मैंने नहीं किया. जो लोग ओवर स्मार्ट बन रहे हैं वो भी सोशल मीडिया पर जानकारी पाने के लिए स्क्रोल कर रहे थे." उन्होंने आगे लिखा, "जो लोग मुझे ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं, वे जाकर पहले पूरा व्लॉग देख लें, इसके बाद कुछ बोलें." संभावना के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें :-
Virat Kohli और Anushka Sharma अपने बॉडीगार्ड को कितनी देते हैं सैलरी? जानिए