Sameera Reddy On Body Shaming: समीरा रेड्डी ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक में काम किया है. लेकिन इन सबके बीच उन्होंने खुद को बॉडी शेमिंग का शिकार होते पाया. सांवले रंग से लेकर उनके वजन तक को लेकर उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा है. लेकिन वे हमेशा से इस बारे में खुलकर बात करती आई हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग के एक्सपीरियंस को शेयर किया है और बताया है कि कैसे वे खुद को मेंटेन करने के लिए रिस्क लिया करती थीं.
ई-टाइम्स से बात करते हुए समीरा रेड्डी ने माना कि वे एक परफेक्ट शेप में खुद को मेंटेंन करने के लिए कई बार अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ को खतरे में डाला है. वे कहती हैं, 'मैंने कई बार अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ के साथ रिस्क लिया. मैंने अजीबोगरीब चीजें कीं, जैसे कि फैड डाइट आजमाना और शूटिंग के बाद लगातार वर्कआउट करना. मैंने तब जो किया उसके नतीजा अब हार्मोनल इम्बैलेंस हो गया है.'
'कंपीटीशन के बाजार में आप वही करते हैं जो...'
समीरा कहती है कि उम्र बढ़ने के साथ नतीजे सामने आते हैं और अब वो अपने चुने गए रास्तों पर पछता रही हैं. उन्होंने कहा, 'उस समय मुझे नहीं लगता था कि मेरे पास कोई दूसरा ऑप्शन है और कंपीटीशन के बाजार में आप वही करते हैं जो आपको सही लगता है क्योंकि आप मानते हैं कि यह जरूरी है.'
एक्ट्रेस बनने के बाद बढ़ गई थीं इनसिक्योरिटीज
समीरा आगे कहती हैं, 'बतौर एक टीनेजर मैं एक मोटी लड़की थी, जिसे मैं 'सुंदर' मानती थी उससे अलग महसूस करती थी. सुंदर होने की डेफिनिशन से सभी यंग लड़कियां स्ट्रगल करती हैं और एक एक्ट्रेस बनने के बाद मेरी इनसिक्योरिटीज सौ गुना बढ़ गईं. यह उस पॉइंट पर पहुंच गया जहां मुझे खुद से नफरत हो गई.'
बहनों से किया जाता था कंपेयर
समीरा रेड्डी बताती हैं कि लोग उनको उनकी बहनों से कंपेयर करते थे. लोग पूछते थे कि क्या वो सच में सुष्मा और मेघना कि रियल सिस्टर हैं. ऐसा इसीलिए था क्योंकि सुष्मा और मेधना पतली और खूबसूरत थीं, जबकि समीरा का रंग सांवला था और उनका वजन काफी ज्यादा था.
सोशल मीडिया को लेकर कही ये बात
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बार में बात करते हुए समीरा ने कहा कि ओटीटी वे जगह है जहां लोगों को फिजिकल दिखावे पर फोकस करने के बजाय अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है. वे कहती हैं, 'मैंने सोशल मीडिया पर स्ट्रेच मार्क्स, सफेद बाल, हार्मोन और पिछले पांच सालों में मैंने जो कुछ भी एक्सपीरियंस किया है, जैसे टॉपिक्स पर चर्चा करना शुरू कर दिया. '